टावर चौक के समीप से पांच लोग स्कॉर्पियो ले भागे
देवघर : मधुपुर इलाके के जिला परिषद सदस्य शीला देवी के पति पिपरासोल निवासी किशोर दास की स्कॉर्पियो (जेएच 15 पी 4172) टावर चौक पर खड़ी थी. अचानक वहां बाइक से चार-पांच लोग पहुंचे और चालक प्रदीप दास को मारपीट कर गाड़ी में बैठा लिया. इसके बाद उससे चाबी छीनकर एक ने गाड़ी स्टार्ट कर […]
देवघर : मधुपुर इलाके के जिला परिषद सदस्य शीला देवी के पति पिपरासोल निवासी किशोर दास की स्कॉर्पियो (जेएच 15 पी 4172) टावर चौक पर खड़ी थी. अचानक वहां बाइक से चार-पांच लोग पहुंचे और चालक प्रदीप दास को मारपीट कर गाड़ी में बैठा लिया. इसके बाद उससे चाबी छीनकर एक ने गाड़ी स्टार्ट कर चल दिया. प्रदीप ने हल्ला करने की कोशिश की तो उनलोगों में से एक ने उसका मुंह दबा दिया.
सत्संग चौक के पास चालक के साथ मारपीट कर गाड़ी से उतार दिया और उसके पॉकेट से पांच सौ रुपये भी निकाल लिये. इसके बाद वे लोग किशोर की स्कॉरपियो गाड़ी लेकर भाग गये. स्कॉरपियो की बीच सीट पर एक काले रंग की बैग में जिप अध्यक्ष प्रतिनिधि अशोक राय का 70 हजार रुपये व सरकारी कागजात भी रखा हुआ था, जो लेकर वे लोग फरार हो गये. इस संबंध में किशोर ने नगर थाने में लिखित शिकायत दी है. जिक्र है कि मधुपुर से चितरा जिप अध्यक्ष प्रतिनिधि अशोक राय के पास गये. वहां से दोनों साथ में काम से देवघर जिप कार्यालय आये. कार्यालय कार्य निबटाने के बाद अशोक राय व रंजीत सिंह के साथ टावर चौक आये. गाड़ी से उतरकर वे लोग नाश्ता करने चले गये. गाड़ी के पास चालक प्रदीप खड़ा था, तभी यह घटना हुई. समाचार लिखे जाने तक नगर पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुटी है.