28 से शुरू होगी जसीडीह से रामपुरहाट वाया दुमका पैसेंजर

देवघर : इस्टर्न रेलवे द्वारा रामपुरहाट-दुमका ट्रेन (संख्या 53081-53082) तथा दुमका-जसीडीह पैसेंजर ट्रेन (संख्या 53553-53556) को मर्ज कर रामपुरहाट से जसीडीह वाया दुमका नयी ट्रेन (संख्या 53081-53082) 28 अप्रैल से चलाने का फैसला लिया गया है. आठ सामान्य कोच सहित दो एसएलआर बोगी वाली यह ट्रेन प्रतिदिन चलेगी. ट्रेन रामपुरहाट से दिन के 12.25 बजे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 25, 2018 4:16 AM

देवघर : इस्टर्न रेलवे द्वारा रामपुरहाट-दुमका ट्रेन (संख्या 53081-53082) तथा दुमका-जसीडीह पैसेंजर ट्रेन (संख्या 53553-53556) को मर्ज कर रामपुरहाट से जसीडीह वाया दुमका नयी ट्रेन (संख्या 53081-53082) 28 अप्रैल से चलाने का फैसला लिया गया है. आठ सामान्य कोच सहित दो एसएलआर बोगी वाली यह ट्रेन प्रतिदिन चलेगी. ट्रेन रामपुरहाट से दिन के 12.25 बजे खुलेगी तथा शाम चार बजे जसीडीह पहुंचेगी. वहीं जसीडीह से शाम 4.30 बजे खुलेगी व रात 8.10 बजे रामपुरहाट पहुंचेगी.

कहां-कहां रुकेगी ट्रेन : ट्रेन रामपुरहाट से चलकर अदालपहाड़ी, पीनरगरिया, हरिसिंह, शिकारीपाड़ा, बरमसिया, कुरबा, दुमका, न्यू मदनपुर, जामा, बासुकिनाथ, चंदनापहाड़ी, धनपथडीह, घोरमारा,
28 से शुरू होगी…
सिरसा नुनथर, मोहनपुर, देवघर व जसीडीह पहुंचेगी. w
इधर, ट्रेन मर्ज किये जाने की वजह से कुछ दिनों के लिए दुमका-जसीडीह (संख्या 53555) ट्रेन के समय में फेरबदल किया गया है. यह ट्रेन दुमका से शाम 5.10 खुलेगी तथा शाम सात बजे जसीडीह पहुंचेगी.
क्या कहते हैं डीआरएम : जसीडीह-रामपुरहाट नयी ट्रेन की समय-सारणी तय हो चुकी है. यह ट्रेन जसीडीह से 28 अप्रैल से चलेगी. पूर्व से चल रही जसीडीह-दुमका पैसेंजर ट्रेन को मर्ज कर दिया गया है. यह ट्रेन रामपुरहाट से जसीडीह शाम चार बजे पहुंचेगी तथा वापसी में 4.30 बजे जसीडीह से खुलकर रामपुरहाट पहुंचेगी. नयी ट्रेन के शुभारंभ के लिए अबतक कार्यक्रम तय नहीं हुआ है. इसकी तैयारी चल रही है. जल्द ही कार्यक्रम तय कर इसकी जानकारी दी जायेगी.
– पीके मिश्रा, डीआरएम आसनसोल डिवीजन, इस्टर्न रेलवे
सांसद ने कहा
28 अप्रैल को शाम साढ़े चार बजे जसीडीह-रामपुरहाट ट्रेन को हरी झंडी दिखा कर रवाना करेंगे. अब यहां के लोगों को बासुकिनाथ, मलूटी जाना सुगम हो जायेगा. हावड़ा जाने के लिए भी लोगों को नया रूट मिल जायेगा.
डॉ निशिकांत दुबे, सांसद, गोड्डा लोकसभा

Next Article

Exit mobile version