मानव तस्करी मामले में मणी मिश्रा गोरखपुर से पकड़ाया

देवघर : काम दिलाने के बहाने दिल्ली, एनसीआर, हरियाणा, पंजाब आदि इलाकों में झारखंड के विभिन्न जिले की आदिवासी लड़कियों को बेचने वाले गिरोह के एक और आरोपित मणि मिश्रा को हरियाणा पुलिस ने गोरखपुर से गिरफ्तार कर लिया है. अभी वह अदालत के आदेश से 10 दिनों की रिमांड पर है. उससे पुलिस ह्यूमन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 25, 2018 4:16 AM

देवघर : काम दिलाने के बहाने दिल्ली, एनसीआर, हरियाणा, पंजाब आदि इलाकों में झारखंड के विभिन्न जिले की आदिवासी लड़कियों को बेचने वाले गिरोह के एक और आरोपित मणि मिश्रा को हरियाणा पुलिस ने गोरखपुर से गिरफ्तार कर लिया है. अभी वह अदालत के आदेश से 10 दिनों की रिमांड पर है. उससे पुलिस ह्यूमन ट्रैफिकिंग के सारे राज उगलवा रही है.

उससे 30 अप्रैल तक रिमांड पर पूछताछ होगी.

पांच और लड़कियां मुक्त करायी : हरियाणा पुलिस के एंटी ह्यूमेन ट्रैफिकिंग सेल के एसएचओ सत्येंद्र रावल ने प्रभात खबर को बताया कि पुलिस की कोशिश है कि वूमेन ट्रैफिकिंग के सरगना तक पहुंचे. इसलिए अभी उससे गहन पूछताछ चल रही है. अभी उसकी निशानदेही पर झारखंड के विभिन्न जिले की पांच और आदिवासी लड़कियों को मुक्त कराया गया है. पांच लड़किया गोड्डा और लातेहार जिले की रहने वाली हैं. सभी लड़कियां अंडर एज हैं. श्री रावल ने बताया कि और भी उसने कई खुलासे किये हैं, जिसके जरिए उसके अन्य साथियों और जो भी इस धंधे में लिप्त हैं,
महिला तस्करी मामले…
उन तक पुलिस पहुंचेगी. जिस तरह की जानकारी वह दे रहा है उससे लगता है कि बहुत बड़ा और सुनियोजित रैकेट इस धंधे में काम कर रहा है. जल्द ही पुलिस के हाथ उन छुपे रुस्तम लोगों तक पहुंचेगा.
इससे पूर्व भी सुरेंद्र मालतो नामक तस्कर हो चुका है गिरफ्तार : उन्होंने बताया कि इससे पूर्व मणी मिश्रा का एक साथी सुरेंद्र मालतो जो गोड्डा जिले का रहने वाला है, उसे गिरफ्तार किया था. उससे ही मणी मिश्रा और उसकी पत्नी का नाम आया था. उस वक्त सुरेंद्र की निशानदेही पर झारखंड के गोड्डा, दुमका और अन्य जिले की तकरीबन 10 लड़कियों को पुलिस ने रेस्क्यू किया था. इनमें से कुछ को उनके घर भेज दिया गया है और कुछ सुधार गृह में भेजी गयी है. इस रेस्क्यू अभियान में इंस्पेक्टर सत्येंद्र रावल के साथ एएसआइ मनोज, हेड कांसटेबल किशन और लेडी कांसटेबल गायत्री सहित कई पुलिस कर्मी शामिल थे.
कहते हैं बाल संरक्षण आयोग के सदस्य :
-हरियाणा पुलिस ह्यूमेन ट्रैफिकिंग के सरगना को पकड़ने की तैयारी में है. पहले सुरेंद्र मालतो और अब मुख्य आरोपित मणी मिश्रा की गिरफ्तारी हुई है. उससे पूछताछ हो रही है. अबतक 15 लड़कियों को मुक्त कराया जा चुका है. आयोग इस मामले में गंभीर है. जो भी ट्रैफिंकिंग में जुड़े होंगे, पुलिस गिरफ्त में होंगे.
-बीके गोयल, सदस्य, हरियाणा स्टेट बाल संरक्षण आयोग.
निशानदेही पर झारखंड की पांच और लड़कियां बचायी गयी
गोड्डा और लातेहार जिले की रहने वाली हैं पांचों लड़कियां
हरियाणा की एंटी ह्यूमेन ट्रैफिंकिंग सेल कर रही मणी मिश्रा से पूछताछ
इससे पहले सुरेंद्र मालतो चढ़ चुका है पुलिस के हत्थे
अब तक 15 लड़कियों को हरियाणा पुलिस ने किया रेस्क्यू

Next Article

Exit mobile version