बच्चों की रुचि के अनुसार करें विषय का चयन
देवघर: मैट्रिक व इंटर में सफल छात्र-छात्राओं को इन दिनों अपने आगे की पढ़ाई के लिए उचित सलाह की जरुरत है. ताकि विषयों का चयन कर सही दिशा में आगे की पढ़ाई शुरू की जाये. इसके लिए कैरियर एक्सपर्ट की भूमिका भी महत्वपूर्ण होती है. प्रभात खबर कार्यालय में बुधवार को प्रभात करियर काउंसेलिंग में […]
देवघर: मैट्रिक व इंटर में सफल छात्र-छात्राओं को इन दिनों अपने आगे की पढ़ाई के लिए उचित सलाह की जरुरत है. ताकि विषयों का चयन कर सही दिशा में आगे की पढ़ाई शुरू की जाये. इसके लिए कैरियर एक्सपर्ट की भूमिका भी महत्वपूर्ण होती है. प्रभात खबर कार्यालय में बुधवार को प्रभात करियर काउंसेलिंग में डॉ जाकिर हुसैन इंस्टीच्यूट के प्रोफेसर सह कैरियर एक्सपर्ट उत्तम कुमार झा ने मैट्रिक व इंटर के छात्र-छात्रओं को करियर संबंधी जानकारी दी.
श्री झा ने कहा कि मैट्रिक व इंटर के छात्र-छात्राओं को रुचि के अनुसार चयन करना चाहिए. इसमें अभिभावक को भी विषय चयन करने में स्वतंत्रता प्रदान करना चाहिए. बच्चों को आगे की पढ़ाई के लिए काउंसेलर, शिक्षक व संबंधित विषयों के जानकार से सलाह लेनी चाहिए. कई बच्चों साइंस के अलावा आर्ट्स व कॉमर्स विषयों में रुझान रहता है.
मैट्रिक के सफल छात्र वोकेशनल कोर्स भी कर सकते हैं : श्री झा ने बताया कि मैट्रिक परीक्षा में निमA अंक प्राप्त करने वाले छात्र रोजगार के लिए वोकेशनल कोर्स भी कर सकते हैं. इसमें टीवी रिपेयरिंग, मोबाइल व कंप्यूटर रिपेयरिंग आदि का कोर्स छह माह से साल भर तक का होता है. इसके अलावा टेक्निकल कोर्स से भी छात्र बेहतर करियर बना सकते हैं. टेक्निकल कोर्स में आइटीआइ, पॉलिटेक्निक मुख्य रूप से शामिल है. इन कोर्स से छात्रों को रेलवे समेत कई सरकारी व गैर सरकारी संस्थानों में नौकरी मिल सकती है. दसवीं कक्षा पास करने के बाद एनडीए के जूनियर सेक्शन में बेहतर विकल्प है. जबकि इंटर के बाद एनडीए में जूनियर साइंटिस्ट पद के लिए तैयारी कर सकते हैं.
फैशन टेक्नोलॉजी में बेहतर भविष्य : इंटर में बेहतर अंक प्राप्त करने वाले छात्र इंजीनियरिंग व मैनेजमेंट का कोर्स कर सकते हैं. इसमें बीबीए, बीसीए, एमसीए की पढ़ाई कर रोजगार प्राप्त कर सकते हैं. जबकि बेहतर अंक वाले छात्र आइआइटी, एनआइटी, एआइइइइ व फैशन टेक्नोलॉजी के कोर्स में सबसे बेहतर भविष्य बना सकते हैं. श्री झा ने कहा कि छात्रओं को प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी के लिए एनसीइआरटी की पुस्तकों का अध्ययन करना चाहिए. सीए, सीएस, आइडब्ल्यूए की तैयारी में एनसीइआरटी की पुस्तक का प्रयोग अवश्य करना चाहिए.