देवघर : दो बच्चियों को वेश्यावृत्ति के लिए दिल्ली में बेचा, कोर्ट में केस
देवघर : काम दिलाने के बहाने नाबालिग लड़कियों को दिल्ली में बेचने व उनसे वेश्यावृत्ति कराने की घटना को लेकर सीजेएम की अदालत में मुकदमा दाखिल किया गया है. यह मुकदमा जसीडीह थाना के बीचकोड़ा-पुनासी गांव की रहनेवाली एक महिला ने दाखिल कर न्याय की गुहार लगायी है. दाखिल केस में खुलासा हुआ है कि […]
देवघर : काम दिलाने के बहाने नाबालिग लड़कियों को दिल्ली में बेचने व उनसे वेश्यावृत्ति कराने की घटना को लेकर सीजेएम की अदालत में मुकदमा दाखिल किया गया है. यह मुकदमा जसीडीह थाना के बीचकोड़ा-पुनासी गांव की रहनेवाली एक महिला ने दाखिल कर न्याय की गुहार लगायी है.
दाखिल केस में खुलासा हुआ है कि परिवादिनी गरीब घर की महिला है. उनके गांव में जमुई जिला अंतर्गत चंद्रमनडीह थाना क्षेत्र के सिरसिया गांव निवासी जोजे हेंब्रम व चकाई थाना क्षेत्र के डुलूपीठ गांव निवासी अलरिया टुडू ने कई अभिभावकों से संपर्क किया व दिल्ली में काम दिलाने की बात कही. जिस पर दो लड़की काे काम के लिए राजी कर लिया. दोनों लड़कियों को आरोपितों द्वारा दिल्ली ले जाया गया, जहां पर एक व्यक्ति के हाथों बेच दिया. उक्त व्यक्ति दोनों लड़कियों को वेश्यावृत्ति के लिए मजबूर करने लगे. इसकी सूचना लड़कियों ने अपने माता-पिता को दी.
माता-पिता ने जब आराेपितों को इस संबंध में पूछा, तो वे दोनों आरोपित एक स्कॉरपियो से आये. जिन पर तीन अज्ञात लोग बैठे थे. उन्होंने अभिभावकों को इस बात को कहीं नहीं कहने व केस मुकदमा नहीं करने की धमकी दी. उन्होंने कहा कि इस संबंध में शिकायत करोगे, तो जान से मार देंगे. इसे पंजीकृत कर सुनवाई के लिए रखा गया है.