देवघर : पूरे राज्य में बिजली संकट के कारण त्राहिमाम मचा हुआ है. इसका सीधा असर देवघर जिले में भी देखने को मिल रहा है. देवघर को 80 मेगावाट बिजली की आवश्यकता है, लेकिन दुमका ट्रांसमिशन में तकनीकी गड़बड़ी के कारण जेनरेशन में समस्या खड़ी हो गयी है.
नतीजा देवघर को मंगलवार की शाम 5.30 बजे से आधा से भी कम यानी 35-40 मेगावाट ही बिजली मिल पा रही है. इसके कारण विभाग की अोर से शहरी क्षेत्र के मुहल्लों के साथ-साथ प्रखंड क्षेत्र में रोटेशन पर एक-एक घंटे बिजली आपूर्ति की जा रही है.
बिजली संकट के कारण पिछले कई दिनों से आम जनता को परेशानी का सामना करना पड़ा. शाम के बाद स्थिति अौर भी खराब हो गयी, जब बिजली आपूर्ति न होने के कारण लोगों के घरों में पानी की किल्लत शुरू हो गयी. वहीं सीबीएसइ व कॉलेज लेबल के परीक्षार्थियों को बिजली न रहने के कारण अंधेरे में अपनी तैयारी करने में परेशानी उठानी पड़ी. दूसरी अोर देवघर सहित संताल परगना के दूसरे अन्य जिलों में भी बिजली किल्लत के कारण परेशानियां साफ दिखाई पड़ रही हैं. गर्मी के मौसम में दिन भर में कई घंटे बिजली गुल रहने से आम लोगों की परेशानियां बढ़ गयी है.
