चितरा में बनेगा 30 बेड का अत्याधुनिक अस्पताल
सारठ : गुरुवार को इसीएल मुख्यालय में कृषि मंत्री रणधीर सिंह के साथ बैठक में सीएमडी एके सिंह ने कई विकास योजनाओं पर सहमति जतायी. चितरा कोलियरी में सात करोड़ की लागत से 30 बेड का नया अस्पताल बनेगा. इसमें अविलंब दो चिकित्सक व एक एंबुलेंस की सुविधा देने की स्वीकृति दी गयी. साथ ही […]
सारठ : गुरुवार को इसीएल मुख्यालय में कृषि मंत्री रणधीर सिंह के साथ बैठक में सीएमडी एके सिंह ने कई विकास योजनाओं पर सहमति जतायी. चितरा कोलियरी में सात करोड़ की लागत से 30 बेड का नया अस्पताल बनेगा. इसमें अविलंब दो चिकित्सक व एक एंबुलेंस की सुविधा देने की स्वीकृति दी गयी. साथ ही चितरा के स्थानीय 100 विस्थापित युवकों को पारा गार्ड के रूप में नियुक्ति पर भी सहमति बनी. कृषि मंत्री ने बताया कि चितरा डीएवी के छात्रों के लिए तीन-तीन नयी बसों की सुविधा देने की सहमति दी गयी.
वहीं सीएसआर मद से सारठ क्षेत्र प्लस टू विद्यालय पथरडडा, ओझाडीह, बंसबुटिया, हड़तोपा शिशु मंदिर में तीन-तीन कमरे, शौचालय व बाथरूम, अनारकली प्लस टू विद्यालय पालोजोरी में चार कमरे, चहारदीवारी, शेड, शौचालय, बाथरूम व करमाटांड़ शिशु मंदिर में वंदना हॉल, सांस्कृतिक मंच, शेड , शौचालय, बाथरूम व चहारदीवारी निर्माण की स्वीकृति दी गयी. इसके अलावा विधानसभा क्षेत्र के 10 चौक-चौराहों पर हाइ मास्ट लाइट लगायी जायेगी. बैठक में इसीएल सीएमडी एके सिंह, चितरा महाप्रबंधक पीके सिंह, निदेशक टेक्निकल, निदेशक पर्सनल समेत कई अधिकारी मौजूद थे.