न नौकरी मिली न डिग्री 4.50 लाख की ठगी
लहरीटोला भागलपुर का रहनेवाला है आरोपित दो युवकों से नौकरी दिलाने के नाम पर 2.25 लाख लिये नौ युवकों से डिग्री दिलाने के नाम पर 25-25 हजार लिये एक साल तक आरोपित करता रहा टाल-मटोल पैसे मांगने पर आरोपित मुकरा देवघर : नौकरी व डिग्री दिलाने के नाम पर युवकों से 4.50 लाख रुपये की […]
लहरीटोला भागलपुर का रहनेवाला है आरोपित
दो युवकों से नौकरी दिलाने के नाम पर 2.25 लाख लिये
नौ युवकों से डिग्री दिलाने के नाम पर 25-25 हजार लिये
एक साल तक आरोपित करता रहा टाल-मटोल
पैसे मांगने पर आरोपित मुकरा
देवघर : नौकरी व डिग्री दिलाने के नाम पर युवकों से 4.50 लाख रुपये की ठगी का मामला सामने आया है. मोहनपुर थाना क्षेत्र के महावीर ठाकुर ने सीजेएम गरिमा मिश्रा की अदालत में मुकदमा दाखिल कर बताया कि उसकी मुलाकात आरमित्रा स्कूल के निकट जायसवाल पुस्तक भंडार के पास भागलपुर जिला के लहरीटोला निवासी गिरधारी लाल से हुई. युवक किताब दुकान में रोजगार के लिए फॉर्म खरीदने गया था. उस समय गिरधारी ने उससे कहा कि बिहार सरकार में उसकी अधिकारियों से नजदीकी है व नौकरी दिला देंगे. आरोपित की बातों पर विश्वास कर 1.05 लाख रुपये व उनके एक मित्र ने 1.20 लाख रुपये दे दिये.
इसके अलावा नौ युवकों से बीएड व बीटेक की डिग्री दिलाने के नाम पर प्रत्येक से 25-25 हजार रुपये लिया. आरोपित ने परिवादी व उनके संपर्क के युवाओं को जल्द नियुक्ति पत्र व डिग्री दिलाने की बात कह कर एक साल से टाल-मटोल करता रहा. युवकों ने पैसे लौटाने के लिए दबाव दिया तो आरोपित ने इन्कार कर दिया. ठगे जाने का एहसास होने पर उसने कोर्ट में केस किया.