देवघर : जंगल माफिया धड़ल्ले से काट रहा कीमती पेड़

मधुपुर : जाभागुढ़ी व बुढ़ैय पंचायत के अलग-अलग गांव में लगाये गये पेड़ लकड़ी माफिया धड़ल्ले से काट रहा है. सामाजिक, वानिकी योजना के तहत दुबराजपुर, बेलकुकराहा, नैयाडीह, नवादा, सलैया, पांडेडीह, चपरी व लालपुर में हजारों पौधे लगाये गये हैं. वे पेड़ बन चुके हैं. देखरेख के अभाव में हर लकड़ी माफिया हरे-भरे पेड़ काट […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 27, 2018 6:44 AM

मधुपुर : जाभागुढ़ी व बुढ़ैय पंचायत के अलग-अलग गांव में लगाये गये पेड़ लकड़ी माफिया धड़ल्ले से काट रहा है. सामाजिक, वानिकी योजना के तहत दुबराजपुर, बेलकुकराहा, नैयाडीह, नवादा, सलैया, पांडेडीह, चपरी व लालपुर में हजारों पौधे लगाये गये हैं. वे पेड़ बन चुके हैं. देखरेख के अभाव में हर लकड़ी माफिया हरे-भरे पेड़ काट रहा है. यही हाल रहा तो जल्द ही जंगल विलुप्त हो जायेगा.

ग्रामीणों ने बताया कि वे लोग कई बार वन अधिकारियों को सूचना दे चुके है, लेकिन अधिकारियों की लापरवाही के कारण जंगल माफिया हर प्रतिदिन पेड़ों को काट रहा है. माफिया पहले यूकेलिप्टस के पेड़ की छाल को छील देते हैं. इसके कुछ दिन बाद पेड़ सूख जाता है. फिर उसे काट लिया जाता है. कई बार जंगल के आस पास के ग्रामीणों ने पेड़ काटने का विरोध किया, तो उन्हें डराया-धमकाया जाता है और जंगल सरकारी होने की बात कहते हैं.

कहते हैं वन क्षेत्र पदाधिकारी

वन क्षेत्र पदाधिकारी महादेव रजक ने कहा कि सामाजिक वानिकी के तहत जंगल लगाया गया था, लेकिन अभी तक वन विभाग को सुपुर्द नहीं किया गया है. इसके कारण सीधे तौर पर कार्रवाई करने में बाधा उत्पन्न होती है. ऐसे लोगों को चिह्नित कर कार्रवाई की जायेगी.