बोलेरो के धक्के से युवक की मौत, एक घायल
हिंडोलावरण-तपोवन बाइपास सड़क में हुई घटना देवघर : मोहनपुर थाना क्षेत्र के हिंडोलावरण-तपोवन बाइपास सड़क में गुरुवार की रात करीब दो बजे बोलेरो ने दो युवकों को धक्का मार दिया. इससे दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गये. स्थानीय लोगों की मदद से दोनों युवक को देर रात ही सदर अस्पताल में भर्ती करवाया. […]
हिंडोलावरण-तपोवन बाइपास सड़क में हुई घटना
देवघर : मोहनपुर थाना क्षेत्र के हिंडोलावरण-तपोवन बाइपास सड़क में गुरुवार की रात करीब दो बजे बोलेरो ने दो युवकों को धक्का मार दिया. इससे दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गये. स्थानीय लोगों की मदद से दोनों युवक को देर रात ही सदर अस्पताल में भर्ती करवाया. जहां डॉक्टर ने एक युवक को मृत घोषित कर दिया, वहीं दूसरे युवक का इलाज किया जा रहा है. घटना से मिली जानकारी के अनुसार, रिखिया थाना क्षेत्र के लुटियातरी गांव निवासी गोविंद यादव व दीपू यादव दोनों लोढ़ीवरण गांव से तिलक में शामिल होकर रात को ही अपने घर पैदल वापस आ रहे थे.
इस क्रम में पथरी गांव के पास विपरीत दिशा से आ रही बोलेरो ने दोनों को टक्कर मार दी. इससे दोनों युवक घायल हो गये थे. इसमें अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही गोविंद यादव (45) की मौत हो गयी. वहीं दीपू यादव घायल हो गये. दीपू के बयान पर मोहनपुर थाना में अज्ञात बोलेरो चालक पर सड़क दुर्घटना का मामला दर्ज कराया गया है. इधर, घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.