देवघर में माउंट लिटेरा जी स्कूल में छठी का छात्र था स्वयं
Advertisement
छात्र की हत्या, अजय नदी में मिला शव
देवघर में माउंट लिटेरा जी स्कूल में छठी का छात्र था स्वयं सुबह साढ़े पांच बजे अजय नदी में मिला शव शादी के घर में पसरा मातम सारठ : थाना क्षेत्र के तलझारी गांव में फुआ की शादी समाराेह में शामिल होने आये छात्र स्वयं कुमार का शव 15 घंटे बाद नदी से बरामद किया […]
सुबह साढ़े पांच बजे अजय नदी में मिला शव
शादी के घर में पसरा मातम
सारठ : थाना क्षेत्र के तलझारी गांव में फुआ की शादी समाराेह में शामिल होने आये छात्र स्वयं कुमार का शव 15 घंटे बाद नदी से बरामद किया गया. परिजनों का आरोप है कि उसकी हत्या कर शव नदी में फेंक दिया गया. माउंट लिटेरा जी स्कूल में कक्षा छठी का छात्र स्वयं कुमार(12 वर्ष) माता-पिता के साथ 25 अप्रैल को पैतृक गांव तलझारी आया था. 26 अप्रैल की दोपहर दो बजे के आसपास ही बालक शादी के घर से अचानक गायब हो गया था. काफी देर तक खोजबीन के बाद भी जब उसका पता नहीं चला तो जिप अध्यक्ष के पति अशोक राय ने घटना की जानकारी मधुपुर एसडीपीओ, चितरा थाना व सारठ थाना को दी.
सूचना पर दोनों थाना की पुलिस ने तलाश की पर कोई पता नहीं चला. सुबह लगभग साढ़े पांच बजे उसका शव अजय नदी में देखा गया. घटनास्थल के पास उसका कपड़ा भी बरामद हुआ. ग्रामीणों ने शव को नदी से बाहर निकाला.
शव देखते ही उसके पिता महेंद्र कुमार सिंह व मां ममता देवी समेत परिजन दहाड़ मार-मारकर रोने लगे. जानकारी मिलने पर भाजपा नेता व जिप अध्यक्ष प्रतिनिधि अशोक राय, मुखिया प्रतिनिधि कुलदीप सिंह, मंटू सिंह भी पहुंचे. वहीं सूचना पर कृषि मंत्री रणधीर सिंह व एसडीपीओ अशोक कुमार सिंह भी मौके पर पहुंचे. पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. घटना के चार घंटे बाद डॉग स्क्वायड भी मौके पर पहुंचा, पर कोई सुराग हाथ नहीं लगा.
दिन-रात होती रही बच्चे की तलाश, जैसे-तैसे पूरा हुआ विवाह का रस्म: बच्चे के गायब होने के बाद शादी के दिन लगातार उसकी खोजबीन करते रहे. रात में बरात भी आयी और बिना गाजे-बाजे के रस्म अदा की की गयी. ग्रामीण व कई बराती भी बच्चे की तलाश में जुट गये पर कुछ पता नहीं चला. किसी तरह देर रात रात में ही बरातियों को विदा कर दिया गया.
गले में दाग व दांत काटने के मिले निशान : नदी में स्वयं का शव जिस अवस्था में मिला है उससे आसपास के लोग भी हत्या की आशंका जता रहे हैं. शव के पेट पर दोनों हाथ थे. कान व नाक से खून का दाग पाया गया. गले में दाग व दांत काटने का निशान भी मिला है. पुलिस कई बिंदुओं पर ध्यान रख इसकी जांच में जुट गयी है.
दोषी बख्शे नहीं जायेंगे: घटना पर दुख प्रकट करते हुए कृषि मंत्री रणधीर सिंह ने कहा कि घटना की उच्चस्तरीय जांच के निर्देश एसपी को दिये गये हैं. बोर्ड की अध्यक्षता में पोस्टमार्टम करने को कहा गया है. इसकी वीडियोग्राफी भी करायी जायेगी. घटना में शामिल दोषी बख्शे नहीं जायेंगे.
आरोपित नहीं पकड़े गये तो करेंगे चक्का जाम: भाजपा नेता अशोक राय ने कहा कि घटना काफी दुखद है. पुलिस एक सप्ताह के अंदर मामले का पटाक्षेप नहीं करेगी तो ग्रामीणों के साथ चक्का जाम कर आंदोलन किया जायेगा.
कहते हैं एसडीपीओ
प्रथमदृष्टया हत्या कर शव फेंके जाने का मामला प्रतीत हो रहा है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने का इंतजार है. रिपोर्ट मिलने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है. पुलिस पूरी गहराई से मामले की छानबीन कर रही है.
अशाेक कुमार सिंह, एसडीपीओ, मधुपुर
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement