देवघर : बाबा मंदिर प्रशासन अब सरदार पंडा की सभी संपत्तियों को संरक्षित करने का मन बनाया है. सरदार पंडा की जमीन को देखने के बाद इस पर मंदिर की ओर से निवेश कर बाबा के आय के स्रोत बढ़ाने की योजना है. मालूम हो कि बाबा मंदिर के तत्कालीन सरदार पंडा स्व सदोपाध्याय भवप्रिता […]
देवघर : बाबा मंदिर प्रशासन अब सरदार पंडा की सभी संपत्तियों को संरक्षित करने का मन बनाया है. सरदार पंडा की जमीन को देखने के बाद इस पर मंदिर की ओर से निवेश कर बाबा के आय के स्रोत बढ़ाने की योजना है. मालूम हो कि बाबा मंदिर के तत्कालीन सरदार पंडा स्व सदोपाध्याय भवप्रिता नंद ओझा के नाम से कई एकड़ जमीन है.
यह जमीन बाबा नगरी झारखंड से लेकर बिहार व यूपी में अवस्थित है. वर्तमान में इन जमीन से मंदिर को मामूली आमदनी हो रही है. यह जानकारी बाबा मंदिर के दीवान सोना कुमार सिन्हा ने दी. उन्होंने बताया कि अगर इन संपत्तियों पर ध्यान दिया जाये, तो करोड़ों की आमदनी हो सकती है.
कहां-कहां है संपत्ति
देवघर के आजाद चौक पर बड़ी दुकान हैं, जिसका आज बाजार मूल्य करोड़ों में आंका जा रहा है. दूसरी बिहार के जमुई जिला अंतर्गत चकाई प्रखंड में करीब 25 एकड़ जमीन है. जिसमें कुछ डिसमिल जमीन को खेती के लिए दिया गया है. वहीं यूपी के फतेहपुर हसुआ बाजार में भी बाबा के नाम से करीब सवा एकड़ जमीन है. मिली जानकारी के अनुसार, यहां एक बड़ा हाट लगता है, जिसका डाक हर साल होता है. वहीं के लोग इसकी वसूली करते हैं तथा मंदिर को पैसा पहुंचाते हैं.