राजस्थान की सीएम वसुंधरा राजे आज बाबा बैद्यनाथ मंदिर में करेंगी पूजा-अर्चना, जाएंगी हजारीबाग भी
देवघर : राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे कामनालिंग बाबा बैद्यनाथ की पूजा करने आज देवघर आ रही हैं. करीब 35 मिनट तक बाबा मंदिर में रहेंगी. तय कार्यक्रम के अनुसार, सुबह नौ बजे विशेष विमान से जयपुर (राजस्थान) से रवाना होंगी. 10.30 बजे गया एयरपोर्ट पहुंचेंगी. गया से हेलीकॉप्टर से देवघर कॉलेज ग्राउंड 11.25 बजे […]
देवघर : राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे कामनालिंग बाबा बैद्यनाथ की पूजा करने आज देवघर आ रही हैं. करीब 35 मिनट तक बाबा मंदिर में रहेंगी. तय कार्यक्रम के अनुसार, सुबह नौ बजे विशेष विमान से जयपुर (राजस्थान) से रवाना होंगी. 10.30 बजे गया एयरपोर्ट पहुंचेंगी.
गया से हेलीकॉप्टर से देवघर कॉलेज ग्राउंड 11.25 बजे आयेंगी. यहां से सीधे बाबा मंदिर पहुंचेंगी. पूजा-अर्चना के बाद दोपहर 12 बजे हेलीकॉप्टर से हजारीबाग के लिए रवाना हो जायेंगी. 12.50 बजे पीटीसी ग्राउंड हजारीबाग पहुंचेगी. इसके बाद हजारीबाग में आयोजित एक कार्यक्रम में हिस्सा लेंगी.