जसीडीह-रामपुरहाट पैसेंजर ट्रेन को दिखायी गयी हरी झंडी

देवघर : जसीडीह से रामपुरहाट पैसेंजर ट्रेन का शुभारंभ होने के साथ ही देवघर व तारापीठ रेल मार्ग से सीधे जुड़ गया. जसीडीह स्टेशन पर शनिवार की शाम 4:30 बजे गोड्डा सांसद निशिकांत दूबे, विधायक नारायाण दास व आसनसोल डिवीजन के डीआरएम पीके मिश्रा ने अप 53082 जसीडीह-रामपुरहाट पैसेंजर को हरी झंडी दिखा कर रवाना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 29, 2018 1:00 AM

देवघर : जसीडीह से रामपुरहाट पैसेंजर ट्रेन का शुभारंभ होने के साथ ही देवघर व तारापीठ रेल मार्ग से सीधे जुड़ गया. जसीडीह स्टेशन पर शनिवार की शाम 4:30 बजे गोड्डा सांसद निशिकांत दूबे, विधायक नारायाण दास व आसनसोल डिवीजन के डीआरएम पीके मिश्रा ने अप 53082 जसीडीह-रामपुरहाट पैसेंजर को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया. इस अवसर पर आयोजित समारोह में सांसद ने देवघर-अगरतल्ला एक्सप्रेस ट्रेन का शुभारंभ जल्द करने की घोषणा की.

उन्होंने कहा कि श्रावणी मेले में जसीडीह स्टेशन पर यात्रियों व श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधा मिलेगी, इसके लिए रेल प्रशासन प्रयासरत है. जसीडीह-रामपुरहाट पैसेंजर ट्रेन के चालू होने से दो धर्मिक स्थल जुड़ गये हैं. यात्री अब बाबाधाम से पूजा-अर्चना कर इस ट्रेन से सीधे रामपुरहाट होते हुए तारापीठ जा सकते हैं. जसीडीह स्टेशन से यात्रियों की सुविधा को लेकर केंद्र सरकार के नजर में है. जसीडीह में सौंदर्यीकरण का कार्य जल्द शुरू होगा.

इस अवसर पर जसीडीह-रामपुरहाट ट्रेन को सजा कर जसीडीह से रवाना किया गया है. मौके पर एडीआरएम एके उपाध्याय, आसनसोल डिविजन समेत अन्य रेल अधिकरी व भाजपा नेता उपस्थित थे.
कहां-कहां रुकेगी ट्रेन: रामपुरहाट-जसीडीह पैसेंजर ट्रेन (संख्या 53081/53082) वाया दुमका प्रतिदिन दोपहर 12:25 ट्रेन नंबर 53081 रामपुरहाट-जसीडीह पैसेंजर ट्रेन, रामपुरहाट स्टेशन से दिन के 12.25 बजे खुलेगी. वापसी में यह ट्रेन नंबर 53082 जसीडीह-रामपुरहाट पैसेंजर जसीडीह स्टेशन से प्रतिदिन शाम 4.30 बजे खुलेगी.

Next Article

Exit mobile version