जसीडीह-रामपुरहाट पैसेंजर ट्रेन को दिखायी गयी हरी झंडी
देवघर : जसीडीह से रामपुरहाट पैसेंजर ट्रेन का शुभारंभ होने के साथ ही देवघर व तारापीठ रेल मार्ग से सीधे जुड़ गया. जसीडीह स्टेशन पर शनिवार की शाम 4:30 बजे गोड्डा सांसद निशिकांत दूबे, विधायक नारायाण दास व आसनसोल डिवीजन के डीआरएम पीके मिश्रा ने अप 53082 जसीडीह-रामपुरहाट पैसेंजर को हरी झंडी दिखा कर रवाना […]
देवघर : जसीडीह से रामपुरहाट पैसेंजर ट्रेन का शुभारंभ होने के साथ ही देवघर व तारापीठ रेल मार्ग से सीधे जुड़ गया. जसीडीह स्टेशन पर शनिवार की शाम 4:30 बजे गोड्डा सांसद निशिकांत दूबे, विधायक नारायाण दास व आसनसोल डिवीजन के डीआरएम पीके मिश्रा ने अप 53082 जसीडीह-रामपुरहाट पैसेंजर को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया. इस अवसर पर आयोजित समारोह में सांसद ने देवघर-अगरतल्ला एक्सप्रेस ट्रेन का शुभारंभ जल्द करने की घोषणा की.
उन्होंने कहा कि श्रावणी मेले में जसीडीह स्टेशन पर यात्रियों व श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधा मिलेगी, इसके लिए रेल प्रशासन प्रयासरत है. जसीडीह-रामपुरहाट पैसेंजर ट्रेन के चालू होने से दो धर्मिक स्थल जुड़ गये हैं. यात्री अब बाबाधाम से पूजा-अर्चना कर इस ट्रेन से सीधे रामपुरहाट होते हुए तारापीठ जा सकते हैं. जसीडीह स्टेशन से यात्रियों की सुविधा को लेकर केंद्र सरकार के नजर में है. जसीडीह में सौंदर्यीकरण का कार्य जल्द शुरू होगा.