प्रभात खबर सामाजिक सरोकार से जुड़े अभियान के समर्थन में

देवघर : मोहनपुर प्रखंड के प्रधानमंत्री अादर्श ग्राम योजना में चयनित गांव तुम्बावेल में शनिवार को गोड्डा का सांसद डॉ निशिकांत दुबे व देवघर विधायक नारायण दास ने रात बितायी. सांसद व विधायक ने तुम्बावेल के अनुसूचित जाति परिवार किशोर दास के घर में भोजन कर रात्रि विश्राम किया. इससे पहले ग्राम स्वराज अभियान के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 29, 2018 4:24 AM
देवघर : मोहनपुर प्रखंड के प्रधानमंत्री अादर्श ग्राम योजना में चयनित गांव तुम्बावेल में शनिवार को गोड्डा का सांसद डॉ निशिकांत दुबे व देवघर विधायक नारायण दास ने रात बितायी. सांसद व विधायक ने तुम्बावेल के अनुसूचित जाति परिवार किशोर दास के घर में भोजन कर रात्रि विश्राम किया. इससे पहले ग्राम स्वराज अभियान के तहत तुम्बावेल गांव में गरीब महिलाओं के बीच पीएम उज्ज्वला योजना के तहत गैस चूल्हा व सिलिंडर का वितरण किया गया.
सांसद डॉ दुबे ने गोड्डा संसदीय क्षेत्र को हरा-भरा बनाने के लिए पौधरोपण शुरू किया. सांसद, विधायक व डीसी ने तुम्बावेल पंचायत भवन के पास पौधे भी लगाये. यह पौधे 28 अप्रैल 2019 तक पूरे गोड्डा संसदीय क्षेत्र में लगायेंगे. प्रत्येक दिन भाजपा के कार्यकर्ता 25 पौधे लगायेंगे. पूरे संसदीय क्षेत्र में एक वर्ष के दौरान 9,125 पौधे लगाये जायेंगे. सांसद ने इस मुहिम में पौधों की सुरक्षा के लिए डीसी राहुल कुमार सिन्हा को निर्देश दिया, डीसी ने पौधों की सुरक्षा पर भरोसा भी दिया.
महिलाओं की चौपाल में सुनी समस्याएं : अपने गांव के चौपाल में सांसद व विधायक के बीच बैठकर सीधा संवाद से महिलाएं काफी उत्साहित थी. महिलाओं ने बेबाक ढंग से गांव में शराब पीने वालों पर लगाम लगाने की बात कह डाली, इस पर सांसद ने कहा कि अगर घर में मर्द शराब पीकर आये, तो आपको जो गैस चूल्हा मिला है, उसे बंद कर दीजियेगा व खाना ही नहीं बनाइयेगा. कुछ महिलाओं ने कहा कि अगर मारपीट हुई तो कौन बचायेगा. इस पर सांसद ने कहा कि एसडीओ ऐसे लोगों पर लगाम लगायेंगे. कुछ महिलाएं रोजगार की बात की, तो सांसद ने बीडीओ को निर्देश कि महिला एसएचजी को ऋण मुहैया कराकर रोजगार से जोड़ें. इस दौरान एक महिला ढाई लीटर केरोसिन में 105 रुपये वसूलने की शिकायत की. इस मामले में जब एमओ को खोजा गया तो एमओ सुरेंद्र दास भाग निकले थे. सांसद ने एमओ पर कार्रवाई का निर्देश दिया. वहीं इस कार्यक्रम के दो दिन पहले ही मोहनपुर सीओ राकेश तिवारी ने छुट्टी ले लिया तथा कार्यक्रम से नदारद रहे.
पौधे लगाने की मुहिम में प्रभात खबर भी शामिल
कार्यक्रम के दौरान सांसद ने पौधे लगाने की मुहिम में प्रभात खबर व अन्य सामाजिक संगठनों को शामिल हाेने का आग्रह किया, ताकि लोगों में पर्यावरण के प्रति जागरुकता आये. प्रभात खबर ऐसे कार्यक्रमों का समर्थन करता है और ऐसे किसी भी सामाजिक कार्य में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेगा. प्रभात खबर की ओर से इस मुहिम में निश्चित रूप से शामिल रहने की बात कही गयी.

Next Article

Exit mobile version