मधुपुर के युवक की रांची में रहस्यमय ढंग से मौत
मधुपुर : ओडिशा के संबलपुर में कोल इंडिया में बतौर अधिकारी कार्यरत मधुपुर के युवक अयुष अग्रवाल (23) की रांची में रविवार को रहस्यमय ढंग से मौत हो गयी. आयुष मधुपुर के कुंडु बंगला निवासी कपड़ा व्यवसायी पवन अग्रवाल के छोटे पुत्र थे. आयुष का शव रांची स्थित कोल इंडिया के गेस्ट हाउस से बरामद […]
मधुपुर : ओडिशा के संबलपुर में कोल इंडिया में बतौर अधिकारी कार्यरत मधुपुर के युवक अयुष अग्रवाल (23) की रांची में रविवार को रहस्यमय ढंग से मौत हो गयी. आयुष मधुपुर के कुंडु बंगला निवासी कपड़ा व्यवसायी पवन अग्रवाल के छोटे पुत्र थे. आयुष का शव रांची स्थित कोल इंडिया के गेस्ट हाउस से बरामद हुआ है.
वह अपने 10 अन्य सहकर्मियों के साथ 10 दिन के विशेष प्रशिक्षण के लिए रांची आये हुए थे. रविवार शाम चार बजे उन्हें अन्य दोस्तों के साथ वापस ओडिशा लौटना था. धनबाद आइएसएम के छात्र रहे आयुष की नौकरी छह माह पूर्व ही कोल इंडिया में लगी थी. वह मेधावी छात्र थे. अंतिम बार अपनी मां से शनिवार की रात एक बजे तक मोबाइल से बात हुई थी. मां ने घर भी बुलाया, लेकिन आयुष ने बताया कि वह अपने बड़े भाई की शादी में 22 जून को मधुपुर आयेंगे. बार-बार छुट्टी नहीं मिलेगी.
इधर रविवार दोपहर को अचानक घर वालों को खबर मिली कि रांची में उनकी मौत हो गयी है. इसके बाद पूरा परिवार सदमे में डूब गया. रो-रोकर घर वालों का बुरा हाल है. शव का पोस्टमार्टम रांची में किया गया है. मधुपुर से उसके घर वाले रांची पहुंच गये हैं और शव लेकर लौट रहे हैं. देर रात तक वे लोग घर पहुंचेंगे. इधर घटना की जानकारी मिलने पर शहर के सैकड़ों व्यवसायी, समाज सेवी व अन्य परिजन घर पहुंचे और शोक संतप्त परिवार को सांत्वना दी.