अतिक्रमण से मिलेगी राहत
मधुपुर : शहर को अतिक्रमणमुक्त बनाने को लेकर शनिवार को नप अध्यक्ष संजय यादव की अध्यक्षता में बैठक हुई. बैठक में शहर के विभिन्न समस्याओं को लेकर विस्तार से चर्चा की गयी. मौके पर एसडीओ दिनेश कुमार सिंह ने कहा कि शहर को अतिक्रमणमुक्त हर हाल में किया जाना है. हाइकोर्ट के आदेश की अवहेलना […]
मधुपुर : शहर को अतिक्रमणमुक्त बनाने को लेकर शनिवार को नप अध्यक्ष संजय यादव की अध्यक्षता में बैठक हुई. बैठक में शहर के विभिन्न समस्याओं को लेकर विस्तार से चर्चा की गयी. मौके पर एसडीओ दिनेश कुमार सिंह ने कहा कि शहर को अतिक्रमणमुक्त हर हाल में किया जाना है.
हाइकोर्ट के आदेश की अवहेलना नहीं होगी. उन्होंने कहा कि नगर पर्षद द्वारा इस बार रोड साइड लैंड का डाक नहीं किया जाना सराहनीय है. इससे कुछ हद तक अतिक्रमण से छुटकारा मिलेगा. फुटपाथी दुकानदारों के लिए कुंडू बंगला बैठक में फुटपाथी दुकानदारों को कुंडू बंगला रोड स्थित सीएनआइ चर्च के निकट दुकान लगाये जाने की बात कही गयी. नप अध्यक्ष संजय यादव ने कहा कि रोड साइड का अब डाक नहीं लगेगा.
इससे अतिक्रमण होता है. नो इंट्री जोन सुबह आठ से पांच बजे तक लागू करने पर भी चर्चा हुई. बैठक में रिक्शा, ठेला चालकों को गांधी चौक व लॉर्ड सिन्हा रोड स्थित तीखी मोड़ ठहराव हटाते हुए स्टेशन रोड से टांगा स्टैंड तक रिक्शा, ठेला आदि लगाये जाने पर सहमति बनी.
ये भी थे मौजूद
इसमें कार्यपालक दंडाधिकारी इश्तियाक अहमद, सीओ विनय कुमार लाल, थाना प्रभारी देवव्रत पोद्दार, चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष परमेश्वर लाल गुटगुटिया, पूर्व प्रमुख सीता राम साह, समाजसेवी अरविंद कुमार, सांसद के नगर पर्षद प्रतिनिधि आकाश गुटगुटिया, कन्हैया लाल कन्नू, मो शाहीद उर्फ फेंकू, अभिषेक गुटगुटिया, मनीष खंडेलवाल, वार्ड पार्षद सपन मिश्र, रवि रवानी, अल्ताफ हुसैन, जेइ आदि मौजूद थे.