जेईई मेन्स में छात्रों ने पहली बार में मारी बाजी
देवघर : 30 अप्रैल को जारी जेईई मेन्स-2018 की परीक्षा में संत फ्रांसिस स्कूल देवघर के छह छात्रों ने सफलता हासिल की है. संत फ्रांसिस स्कूल में राव आइआइटी अकादमी कोटा द्वारा संचालित कोचिंग में कुल 28 छात्र अध्ययनरत थे. यह कोचिंग पिछले दो वर्षों से संचालित हो रही है, जिसका यह प्रथम बैच है. […]
देवघर : 30 अप्रैल को जारी जेईई मेन्स-2018 की परीक्षा में संत फ्रांसिस स्कूल देवघर के छह छात्रों ने सफलता हासिल की है. संत फ्रांसिस स्कूल में राव आइआइटी अकादमी कोटा द्वारा संचालित कोचिंग में कुल 28 छात्र अध्ययनरत थे. यह कोचिंग पिछले दो वर्षों से संचालित हो रही है, जिसका यह प्रथम बैच है.
स्कूल प्रबंधन के लिए यह बड़े गौरव की बात है कि जी मेन-2018 की परीक्षा में छह छात्रों ने सफलता हासिल कर स्कूल का मान बढ़ाया है. उनमें हर्षित नमन को 90, अभिनव कुमार को 83, अनिरबन बल तो 80, अभिजीत को 78, आयुष सिंह को 77 अौर समर चंद्रा को 68 अंक हासिल हुये हैं. ये सभी सफल विद्यार्थी सात मई को होने वाले जेईई एडवांस की परीक्षा में शामिल होने के लिए अपनी तैयारी में जुटे हुये हैं.
कहते हैं शिक्षक
स्कूल की अोर से जेईई मेन का पहला रिजल्ट है. पहले बैच में 28 बच्चों ने परीक्षा दी. जिसमें छह सफल रहे. जबकि इन सफल छात्रों में से कई छात्रों को 10वीं की परीक्षा में मात्र 60-70 फीसदी अंक मिले थे. जो सफलता के मामले में कोटा के मुकाबले बेहतर अौसत है.
कहते हैं प्रिंसिपल
सभी छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए जेईई एडवांस के लिए भी शुभकामना देता हूं. छात्रों की बेहतरी के लिए स्कूल प्रबंधन लगातार प्रयासरत है. यही वजह है कि कोटा के राव आईआईटी अकादमी के योग्य शिक्षकों के द्वारा स्कूली छात्रों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया जा रहा है. चूंकि स्कूल की अोर से परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों का पहला बैच है, मगर सफलता का अनुपात कहीं ज्यादा है. इससे स्कूल प्रबंधन का हौसला बढ़ा है. छात्रों की गुणवत्ता ही हमारी पहचान है. उम्मीद है आने वाले दिनों में अौर बेहतर परिणाम देखने को मिलेंगे.