बाघमारा के 20 एकड़ जमीन पर 40 करोड़ की लागत से बनेगा अंतरराज्यीय बस अड्डा

देवघर : बाघमारा में अंतरराज्यीय बस अड्डा निर्माण परियोजना का रास्ता साफ हो गया. इसकी मुख्य बाधाएं बुधवार को दूर हो गयी. अब 20 एकड़ जमीन में अब पहले फेज में 40 करोड़ की लागत से भव्य बस अड्डा बनाया जायेगा. अगला कदम जमीन हस्तांतरण होगा. जिला प्रशासन की ओर से जमीन का मालिकाना हक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 3, 2018 6:11 AM
देवघर : बाघमारा में अंतरराज्यीय बस अड्डा निर्माण परियोजना का रास्ता साफ हो गया. इसकी मुख्य बाधाएं बुधवार को दूर हो गयी. अब 20 एकड़ जमीन में अब पहले फेज में 40 करोड़ की लागत से भव्य बस अड्डा बनाया जायेगा. अगला कदम जमीन हस्तांतरण होगा. जिला प्रशासन की ओर से जमीन का मालिकाना हक निगम को सौंपा जायेगा.
बुधवार को सहायक अभियंता समीर सिन्हा की अध्यक्षता में बैठक हुई. इसमें राज्य, एसआइए एजेंसी, श्री बैद्यनाथ फाउंडेशन देवघर के प्रतिनिधि शामिल हुए. इसमें एसआइए कार्य पूर्ण करते हुए प्रतिवेदन समर्पित की गयी. इसकी स्थानीय लोक सुनवाई धारा पांच के तहत निर्धारित स्थलों पर 17 अप्रैल 2018 को पूर्ण की गयी.
भूमि अर्जन पुनर्वासन में उचित प्रतिकार व पारदर्शिता का अधिकार अधिनियम 2013 के धारा सात के अंतर्गत एसआइए प्रतिवेदन का विशेषज्ञ समूह द्वारा अंकन किया गया. इसमें कोई भी व्यक्ति या रैयत विस्थापित नहीं हो रहे हैं.
सहायक अभियंता समीर सिन्हा ने बताया कि अंतरराज्यीय बस अड्डा बनने में मुख्य बाधा दूर हो गयी है. अब जमीन हस्तांतरण का काम शुरू होगा. इसमें जिला प्रशासन की ओर से जमीन निगम को सौंपी जायेगी. बैठक में वार्ड पार्षद मंजू देवी, शिल्पग्राम झमटिया के सचिव नंद जी कुमार, राष्ट्रीय विकास परिषद के आरके, श्री बैद्यनाथ फाउंडेशन देवघर के केसी मिश्रा, आरके सिंह आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version