Advertisement
युवक की मौत, मां ने जतायी हत्या की आशंका
देवघर : नगर थाना क्षेत्र के सलोनाटांड़ निवासी विष्णु महथा उर्फ मटरा महथा (30) की संदिग्ध परिस्थिति में गुरुवार सुबह में मौत हो गयी. विष्णु घायल हालत में जसीडीह-दुमका रेललाइन के मधुवागढ़ा ओवरब्रिज के समीप गिरा पड़ा था. स्थानीय लोगों की सूचना पर जसीडीह थाने की पुलिस ने उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया. […]
देवघर : नगर थाना क्षेत्र के सलोनाटांड़ निवासी विष्णु महथा उर्फ मटरा महथा (30) की संदिग्ध परिस्थिति में गुरुवार सुबह में मौत हो गयी. विष्णु घायल हालत में जसीडीह-दुमका रेललाइन के मधुवागढ़ा ओवरब्रिज के समीप गिरा पड़ा था. स्थानीय लोगों की सूचना पर जसीडीह थाने की पुलिस ने उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया. वहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी.
मामले की जानकारी पाकर विष्णु की मां एकासी देवी सहित परिजन व संबंधी सदर अस्पताल पहुंचे. विष्णु का एक हाथ टूटा देखा, सिर में चोट लगी हुई थी व गले में दाग पाया गया. देखने से लग रहा था कि किसी पतले तार या प्लास्टिक रस्सी से उसका गला दबाया गया हो. मां के अनुसार, विष्णु की पत्नी व बच्चे उसके साढ़ू घर सिंघवा चंदाजोरी निवासी बबलू महथा के यहां चली गयी थी.
अहले सुबह पांच बजे वह पत्नी-बच्चों को लाने की बात कहते हुए निकल रहा था. उसे मना किया गया, बावजूद वह नहीं माना और चला गया. मां का आरोप है कि साढ़ू बबलू ने ही विष्णु को मार डाला. सदर अस्पताल के डॉक्टर की सूचना पर बैद्यनाथधाम ओपी प्रभारी एसएन सिंह पहुंचे और विष्णु के शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इस दौरान एएसआइ एसएन सिंह ने विष्णु की मां का बयान रिकॉर्ड कर कार्रवाई के लिए नगर थाना भेज दिया.
अपने बयान में विष्णु की मां एकासी देवी ने कहा कि बुढ़ापा का एकमात्र सहारा, जो बदमाशों ने छीन लिया. समाचार लिखे जाने तक नगर पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी है. उधर, मृतक की पत्नी रेखा देवी ने अपनी सास द्वारा दिये बयान को गलत बताते हुए कहा है कि परिजन उसके निर्दोष बहनोई को फंसा रहे हैं. पति मानसिक रूप से बीमार रहता था.
कुछ दिनों तक सब्जी बेच कर गुजारा किया. उसके इलाज के लिए पैसे का बंदोबस्त करने वह बहनोई के पास गयी थी. इसी बीच कहां वे घायल हुए व किसने अस्पताल पहुंचाया इसकी जानकारी नहीं है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement