संस्कृत में ऑनर्स के लिए 15 से जमा होगा आवेदन

आरके मिशन विद्यापीठ देवघर : रामकृष्ण मिशन विवेकानंद शैक्षणिक व शोध संस्थान बेलुरमठ, हावड़ा में संस्कृत के विद्यार्थियों के लिए एक अवसर आया है. विभाग में नामांकन की घोषणा हो चुकी है. यहां कम खर्च पर उत्तम स्तर के पढ़ाई की व्यवस्था की जाती है. इस संदर्भ में आरके मिशन विद्यापीठ, देवघर संस्कृत विभागाध्यक्ष अनंत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 5, 2018 9:17 AM
आरके मिशन विद्यापीठ
देवघर : रामकृष्ण मिशन विवेकानंद शैक्षणिक व शोध संस्थान बेलुरमठ, हावड़ा में संस्कृत के विद्यार्थियों के लिए एक अवसर आया है. विभाग में नामांकन की घोषणा हो चुकी है. यहां कम खर्च पर उत्तम स्तर के पढ़ाई की व्यवस्था की जाती है.
इस संदर्भ में आरके मिशन विद्यापीठ, देवघर संस्कृत विभागाध्यक्ष अनंत मुखर्जी ने बताया कि उक्त विश्वविद्यालय में संस्कृत विभाग में बीए (अॉनर्स) की पढ़ाई शुरू होगी. इच्छुक छात्र 15 मई तक आवेदन जमा कर सकते हैं. कक्षा 10 व 11 वीं के छात्रों के नामांकन के लिए 65 फीसदी अंक अनिवार्य है. फिलहाल यहां संस्कृत के साथ-साथ अंग्रेजी व कंप्यूटर एप्लिकेशन की भी पढ़ाई होती है.
बेलूर मठ के लिए जमा कर सकते हैं आवेदन
20 मई को दिन के 10 बजे से इसके लिए प्रवेश परीक्षा होगी. परीक्षा हावड़ा स्थित बेलूर मठ डेवलपमेंट विद्यापीठ मठ के मेधा भवन में आयोजित होगी. इसमें जेनरल नॉलेज व एप्टिट्यूड के प्रश्न पूछे जायेंगे. इच्छुक छात्र इसके लिए डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू.संस्कृत.आरकेएमवीयू.एसी.इन में आवेदन कर सकते हैं.

Next Article

Exit mobile version