13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सारठ में छापेमारी, तीन लाख की शराब बरामद

फल दुकान की आड़ में शराब का कारोबार सारठ बाजार : सारठ शांति चौक के पास एनएच रोड किनारे एक फल दुकान व घर में छापेमारी कर पुलिस ने लगभग तीन लाख की शराब बरामद की है. पुलिस को फल दुकानदार पप्पू चंद्र के दुकान व घर से एक डीप फ्रीजर, एक फ्रीज के अलावा […]

फल दुकान की आड़ में शराब का कारोबार
सारठ बाजार : सारठ शांति चौक के पास एनएच रोड किनारे एक फल दुकान व घर में छापेमारी कर पुलिस ने लगभग तीन लाख की शराब बरामद की है. पुलिस को फल दुकानदार पप्पू चंद्र के दुकान व घर से एक डीप फ्रीजर, एक फ्रीज के अलावा काफी मात्रा में डीजल, पेट्रोल व केरोसिन भी मिला है.
शुक्रवार की देर शाम पुलिस को सूचना मिली थी कि फल दुकानदार के यहां अवैध शराब का कारोबार हाे रहा है. सूचना पाकर सबसे पहले सारठ थाना प्रभारी एनडी राय के नेतृत्व में पुलिस बल पप्पू के घर पहुंची. पुलिस को देख कर पप्पू की पत्नी ने पुलिस से सर्च वारंट मांगा. फिर अन्य महिलाओं ने लाठी लेकर विरोध किया व पुलिस के साथ बदसलूकी भी की.
तीन थाने की पुलिस पहुंची : इसके बाद थाना प्रभारी ने इसकी सूचना इंस्पेक्टर समेत पालोजोरी व चितरा पुलिस को दी.जिसके बाद पुलिस निरीक्षक अरविंद उपाध्याय समेत पालोजोरी थाना प्रभारी नवीन सिंह व चितरा थाना प्रभारी कलैश कुमार दलबल के साथ महिला पुलिस को लेकर पहुंचे. पुलिस ने सख्ती दिखायी व घर के अंदर प्रवेश किया. छापेमारी के दौरान अवैध कारोबारी पप्पू चंद्र दे समेत घर की महिलाएं फरार हो गयी. पुलिस शराब आपूर्तिकर्ता की भी तलाश में जुटी है. जांच में कई लोगों का नाम सामने आया है. पुलिस प्राथमिकी दर्ज करने की कार्रवाई कर रही थी.
पहले भी छापेमारी में बरामद हुई शराब : पुलिस के अनुसार 18 सितंबर 2017 में भी पुलिस ने दुकान में छापेमारी की थी. जिसमें भारी मात्र में अवैध शराब बरामद हुआ. घटना को लेकर सारठ थाना में कांड संख्या 162/17 मामला दर्ज कर पप्पू चंद्र दे को जेल भेजा गया था. बावजूद जेल से निकलने के बाद पुन: धंधा चला रहा था.
ये हुए बरामद : 53 पेटी में 2544 बोतल शराब जिसमें इंपेरियल ब्लू 180 एमएल 50 पेटी, 450 एमएल तीन पेटी, बीयर, काफी संख्या में देशी शराब का पाउच बरामद किया गया. साथ ही एक डीप फ्रीजर व एक फ्रीज भी जब्त किया गया. पुलिस सभी सामानों को थाना ले आयी.
बाहर थी फल दुकान अंदर था शराब का गोदाम
अवैध शराब कारोबारी पप्पू चंद्र दे पुलिस की आंखों में धूल झोंकने के लिए दिखावे के लिए फल की दुकान चलाता था. जबकि दुकान में आड़ में वह अवैध शराब का कारोबार करता था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें