देवघर : प्रसव वेदना से तड़पती रही महिला, ऑटो में बच्चे को दिया जन्म

देवघर : सदर अस्पताल में प्रसव वेदना से पांच घंटे तक महिला ओपीडी में तड़पती रही, लेकिन उसका इलाज नहीं हो सका. परिजन उसे प्राइवेट क्लिनिक ले जाने लगे, तो ऑटो पर अस्पताल परिसर में ही पुत्र को जन्म दी. नवजात को दिखाने के लिए जब शिशु रोग ओपीडी में परिजन ले गये, तो डॉक्टर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 6, 2018 8:30 AM
देवघर : सदर अस्पताल में प्रसव वेदना से पांच घंटे तक महिला ओपीडी में तड़पती रही, लेकिन उसका इलाज नहीं हो सका. परिजन उसे प्राइवेट क्लिनिक ले जाने लगे, तो ऑटो पर अस्पताल परिसर में ही पुत्र को जन्म दी.
नवजात को दिखाने के लिए जब शिशु रोग ओपीडी में परिजन ले गये, तो डॉक्टर ने उसे देखने से भी मना कर दिया और बाहर दिखाने को कहा. नवजात को तीन-चार प्राइवेट डॉक्टरों के क्लिनिक में लेकर परिजन गये, तो किसी ने भर्ती नहीं लिया. निराश परिजन उसे लौटा कर फिर सदर अस्पताल लाये, जहां ऑन ड्यूटी डॉक्टर ने नवजात को मृत घोषित कर दिया. इसके बाद परिजन डॉक्टर द्वारा जच्चा-बच्चा का इलाज नहीं करने का आरोप लगाते हुए हंगामा करने लगे.
आखिर किसकी लापरवाही से नवजात नहीं बच सका, परिजन उसे चिह्नित कर कार्रवाई की मांग करने लगे. मामले की जानकारी प्रभारी सीएस सह डीएस डॉ विजय कुमार, अस्पताल मैनेजर चंद्रशेखर महतो को मिली. इसके बाद आनन-फानन में महिला डॉक्टर निवेदिता कुमारी, शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ अशोक कुमार अनुज सहित पांच एएनएम व महिला कक्ष सेवक से स्पष्टीकरण किया गया

Next Article

Exit mobile version