ज्ञानी की स्कॉर्पियो से उठाया था जाहिद को

देवघर : दुमका जिले के हंसडीहा मुस्लिम टोला निवासी जाहिद अंसारी हत्याकांड में कुंडा थाने की पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर मोहनपुर थाना क्षेत्र के लेटवाबरन निवासी ज्ञानी यादव को रिमांड पर लिया. ज्ञानी को 36 घंटे की रिमांड पर दिया गया. थाना लाकर पुलिस ने उससे पूछताछ की, तो बताया कि उसकी स्कॉर्पियो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 9, 2018 5:47 AM
देवघर : दुमका जिले के हंसडीहा मुस्लिम टोला निवासी जाहिद अंसारी हत्याकांड में कुंडा थाने की पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर मोहनपुर थाना क्षेत्र के लेटवाबरन निवासी ज्ञानी यादव को रिमांड पर लिया. ज्ञानी को 36 घंटे की रिमांड पर दिया गया. थाना लाकर पुलिस ने उससे पूछताछ की, तो बताया कि उसकी स्कॉर्पियो 15 हजार रुपये में किराये पर लिया था.
इसके बाद हंसडीहा जाकर जाहिद को साथ लाया और साथ में पिलाने-खिलाने के बाद उसकी गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी. जाहिद की हत्या में अतिक की प्रमुख भूमिका रही है. जाहिद की हत्या में ज्ञानी के अलावा उसके दो साथियों की भी संलिप्तता रही है. मामले में देवघर-दुमका मुख्य पथ के समीप आमगाछी में छापेमारी कर अतिक अंसारी नाम के युवक को पुलिस ने घटना के बाद ही हिरासत में लिया था. 26 जनवरी की सुबह में कुंडा थानांतर्गत तपोवन जाने वाली पथ पर गौरा जोरिया के समीप दक्षिण बहियार से पुलिस ने जाहिद का शव बरामद किया था. घटनास्थल पर चारपहिया गाड़ी के चक्के का निशान पाया गया था. जाहिद के दाहिनी कनपट्टी में गोली मारकर हत्या की गयी थी. पुत्र का आरोप था कि बबलू नाम के व्यक्ति ने उसके पिता को मेला देखने जाने बुलाया था. फुरकान ने कुंडा थाना की पुलिस को बताया था कि हंसडीहा में चौक पर कुछ लोगों ने उसके पिता जाहिद को एक स्कॉर्पियो गाड़ी की अगली सीट पर बैठते देखा था. उस गाड़ी में चालक के अलावा पिछले सीट पर दो लोगों को बैठा देखा गया था. घटना के बाद जाहिद का मोबाइल गायब था. परिजनों के मुताबिक जाहिद हंसडीहा में बस एजेंट का काम करता था.

Next Article

Exit mobile version