पोस्टमार्टम हाउस में सड़ रही है लाश, दुर्गंध से लोग परेशान

देवघर : सदर अस्पताल के समीप बनाये गये पोस्टमार्टम हाउस से होने वाली दुर्गंध से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. यहां पिछले तीन दिनों से दो अज्ञात शव पड़ा-पड़ा सड़ रहा है. जिसके दुर्गंध से आसपास के लोग परेशान हैं. खासकर इस रास्ते से गुजरने वाले राहगीरों को काफी परेशानी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 11, 2018 4:02 AM
देवघर : सदर अस्पताल के समीप बनाये गये पोस्टमार्टम हाउस से होने वाली दुर्गंध से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. यहां पिछले तीन दिनों से दो अज्ञात शव पड़ा-पड़ा सड़ रहा है. जिसके दुर्गंध से आसपास के लोग परेशान हैं. खासकर इस रास्ते से गुजरने वाले राहगीरों को काफी परेशानी हो रही है.
वक्त नाक पर रूमाल रख या सांस रोक कर लोग पार होते हैं. पोस्टमार्टम हाउस में जिले के विभिन्न थाना से आये दिन अज्ञात लाशों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया जाता है. पोस्टमार्टम हाउस में लाश रखने के लिए न डीप फ्रिजर है और न मॉर्चरी की व्यवस्था. पोस्टमार्टम हाउस में पानी नहीं रहने के कारण सफाई भी नहीं हो पाती है. डॉक्टर व कर्मी भी नाक पर रुमाल बांध कर व सुगंधित अगरबत्ती जलाकर लाश का पोस्टमार्टम करते हैं.
कहते हैं सिविल सर्जन
डीप फ्रीजर लगाने का प्रक्रिया चालू है जल्द ही लगाया जायेगा. ताकि लाश को वहां रखा जा सके, इससे दुर्गंध भी कम होगा और लोगों को राहत मिलेगी. साथ ही पानी की भी व्यवस्था किया जायेगा. अज्ञात लाश को 72 घंटे रखने की प्रक्रिया है, इसके संबंधित थाना एसडीओ से परमिशन लेकर नगर निगम कर्मियों के द्वारा डिस्पोजल किया जाता है.

Next Article

Exit mobile version