दो पक्षों में मारपीट, 11 घायल तीन की स्थिति गंभीर, देवघर रेफर

घायलों में एक गर्भवती भी खागा पंचायत के कुशमाहा गांव की घटना पालोजोरी : खागा पंचायत के कुशमाहा गांव में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में जम कर मारपीट हुई. मारपीट में कुल 11 लोग घायल हुए. घायलों में एक गर्भवती महिला भी शामिल है. इनमें तीन लोगों की हालत नाजुक है. मारपीट की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 12, 2018 3:28 AM

घायलों में एक गर्भवती भी

खागा पंचायत के कुशमाहा गांव की घटना
पालोजोरी : खागा पंचायत के कुशमाहा गांव में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में जम कर मारपीट हुई. मारपीट में कुल 11 लोग घायल हुए. घायलों में एक गर्भवती महिला भी शामिल है. इनमें तीन लोगों की हालत नाजुक है. मारपीट की सूचना मिलने पर थाना प्रभारी के निर्देश पर एएसआइ निर्भय सिंह घटनास्थल पर पहुंचे और घायल लोगों को उठा कर इलाज के लिए पालोजोरी सीएचसी पहुंचाया. वहां चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर लियाकत अंसारी ने घायलों का इलाज किया और गंभीर रूप से घायल लोगों को बेहतर इलाज के लिए देवघर रेफर कर दिया. घटना के संबंध में बताया जाता है कि कुशमाहा गांव में 14वें वित्त मद से 200 फुट सरकारी नाला का निर्माण करवाया जा रहा था. नाला निर्माण के लिए लाभुक समिति के अध्यक्ष एनुल खान व सचिव सरवर खान जेसीबी से मिट्टी खुदवा रहे थे.
इसी क्रम में विरोधी पक्ष के लोगों ने उस जमीन को अपनी बताते हुए मारपीट करने लगे. इसके बाद दोनों पक्षों में जम कर मारपीट हुई. इस संबंध में अभी तक थाना में किसी तरह की लिखित आवेदन नहीं दिया गया है. दोनों ही पक्ष के लोग इलाज के लिए देवघर गये हैं. घायलों में गर्भवती महिला लूतफा बीवी, एनुल खान, शाहनवाज खान, जैनुल खान, सरवर खान, जोसर खान, तौहीद खान, मुन्ना खान, आलमगीर खा, इम्तियाज खां, इल्ताफ खां शामिल है.

Next Article

Exit mobile version