पंचतत्व में विलीन हुए डॉ साधुचरण पंडित, मातम

कृषि मंत्री सहित कई नेताओं ने शोक संतप्त परिजनों को दी सांत्वना पालोजोरी : दिवंगत चिकित्सक डॉ साधुचरण पंडित का शव पालोजोरी पहुंचते ही यहां का माहौल गमगीन हो गया़ उनके अंतिम दर्शन के लिए लोगों का हुजूम उनके आवास पर उमड़ पड़ा़ कृषि मंत्री रणधीर सिंह सहित सैकड़ों लोगों ने उनके अंतिम दर्शन कर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 12, 2018 3:28 AM

कृषि मंत्री सहित कई नेताओं ने शोक संतप्त परिजनों को दी सांत्वना

पालोजोरी : दिवंगत चिकित्सक डॉ साधुचरण पंडित का शव पालोजोरी पहुंचते ही यहां का माहौल गमगीन हो गया़ उनके अंतिम दर्शन के लिए लोगों का हुजूम उनके आवास पर उमड़ पड़ा़ कृषि मंत्री रणधीर सिंह सहित सैकड़ों लोगों ने उनके अंतिम दर्शन कर शोक संतप्त परिजनों को सांत्वना दी. वे क्षेत्र के जानेमाने चिकित्सक के साथ-साथ समाजसेवी के तौर पर भी काफी प्रसिद्ध थे़ उनके सम्मान में पालोजोरी के व्यवसायियों ने अपने प्रतिष्ठानों को बंद रखा़ डॉ साधु चरण पंडित ने दरभंगा मेडिकल कॉलेज से एमबीबीएस की पढ़ाई पूरी कर पालोजोरी जैसे ग्रामीण क्षेत्र में अपनी सेवा देने का निर्णय लिया था़ इसे उन्होंने अपने अंतिम दिनों तक निभाया़ वे अपने पीछे पत्नी, तीन पुत्र, चार पुत्री सहित भरा-पूरा परिवार छोड़ गये हैं. उनका अंतिम संस्कार भागलपुर में किया गया. अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए पालोजोरी से काफी संख्या में लोग भागलपुर गये.

Next Article

Exit mobile version