हंसडीहा में हुए बड़े सड़क हादसे में नयी बसी एक दुनिया उजड़ गयी. रूमा की शादी 29 अप्रैल कोे हुई थी. शुक्रवार को उसके पति रवि कुमार राय गौना करा कर उसे ले जा रहे थे. हादसे में उन दोनों के साथ रूमा के चचेरे देवर की मौत हो गयी. इस घटना के बाद उसके मायके फुलची में मातम का माहौल है.
Advertisement
29 अप्रैल को हुई थी रूमा की विदाई, 11 को दुनिया से विदा
हंसडीहा में हुए बड़े सड़क हादसे में नयी बसी एक दुनिया उजड़ गयी. रूमा की शादी 29 अप्रैल कोे हुई थी. शुक्रवार को उसके पति रवि कुमार राय गौना करा कर उसे ले जा रहे थे. हादसे में उन दोनों के साथ रूमा के चचेरे देवर की मौत हो गयी. इस घटना के बाद उसके […]
मधुपुर : मारगोमुंडा थाना क्षेत्र के फुलची निवासी दिलीप राय की पुत्री रूमा व दामाद रवि कुमार राय समेत तीन की सड़क दुर्घटना में मौत की खबर मिलते ही पूरे गांव में मातम का माहौल है. घटना की सूचना जैसे ही दोपहर को परिवार वालों को मिली, कोहराम मच गया. दिलीप अपने तीन अन्य भाई के साथ घटना स्थल भागलपुर-हंसडीहा मुख्य सड़क के लिए रवाना हो गये. घटना में नव दंपती व दामाद के चचेरे भाई अमित राय की मौत की सूचना परिवार के अन्य सदस्यों को नहीं दी गयी. मामूली दुर्घटना बता कर सभी लोग घर से निकले, लेकिन पूरे गांव में सोशल मीडिया के माध्यम से यह खबर कुछ ही घंटों में फैल गयी.
शाम सात बजे तक रूमा की मां समेत घर वालों को तीन लोगों की मरने की खबर नहीं दी गयी थी. बताते चलें कि रूमा की शादी 29 अप्रैल को बड़े ही धूमधाम से बिहार के बांका जिले के पुनसिया निवासी रवि के साथ हुई थी. इसी दिन रूमा की चचेरी बहन ममता की भी शादी हजारीबाग जिले में साड़ूगाड़ू निवासी गौतम के साथ हुई थी, जबकि रूमा के चचेरे भाई रवि राय की शादी 26 अप्रैल को हुई थी. तीन दिन के अंदर घर में तीन शादियां हुईं. पूरे परिवार में खुशी का माहौल था. शादी के बाद रूमा भी ससुराल गयी. एक सप्ताह रहने के बाद मां-पिता व परिजन से मिलने के लिए फुलची आयी और दो दिन रहने के बाद शुक्रवार को वापस ससुराल पति व चचेरे देवर के साथ लौट रही थी. इसी क्रम में रास्ते में बस की चपेट में आने से तीनों की मौत हो गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement