युवा पढ़ाई पर ध्यान दें, नेताओं के पीछे ठेकेदारी के लिए नहीं भागे
विधायक नारायण दास ने कहा : पोखरण परीक्षण ने दुनिया में ताकतवर होने का एहसास कराया देवघर : पोखरण परमाणु परीक्षण की वर्षगांठ पर भाजयुमो के बैनर तले देवघर कॉलेज के कला संस्कृति भवन में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें मुख्य अतिथि सांसद डॉ निशिकांत दुबे, विशिष्ट अतिथि विधायक नारायण दास व एसडीओ राम […]
विधायक नारायण दास ने कहा : पोखरण परीक्षण ने दुनिया में ताकतवर होने का एहसास कराया
देवघर : पोखरण परमाणु परीक्षण की वर्षगांठ पर भाजयुमो के बैनर तले देवघर कॉलेज के कला संस्कृति भवन में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें मुख्य अतिथि सांसद डॉ निशिकांत दुबे, विशिष्ट अतिथि विधायक नारायण दास व एसडीओ राम निवास यादव थे. मुख्य अतिथि डॉ दुबे ने कहा कि आप युवा हैं. पढ़ने का मौका नहीं चुके. आप यदि पढ़ेंगे, तो बोलने का मौका मिलेगा. देश-दुनिया के बारे में जानकारी मिलेगी. नेताओं के पीछे ठेकेदारी के लिए नहीं भागें. नेताओं का जिंदाबाद-मुर्दाबाद करने से कोई फायदा नहीं है. पहले अपना रोजगार देखें व काम करें. घंटा-दो घंटा का वक्त मिले तो पार्टी के लिए निकालें.
सांसद ने कहा कि वर्ष 1998 में प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के समय परमाणु परीक्षण किया गया था. वाजपेयी जब सत्ता छोड़ कर गये, उस वक्त भारत में व्यापार घाटा में नहीं था, बल्कि हमलोग सरप्लस में थे. वर्ष 2004 की इकोनॉमिक्स सर्वे की रिपोर्ट यही बताती है. लेकिन, मनमोहन सरकार ने वर्ष 2008 में न्यूक्लियर पावर के लिए जो करार किया. उस करार में कितना भ्रष्टाचार हुआ, वह किसी से छिपा नहीं है. वर्ष 2014 में जब नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बने पूरी दुनिया में भारत की हालत बदल गयी.
विदेशों में रहने वाले भारतीय भी गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं. विधायक नारायण दास ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने पोखर परीक्षण कर दुनिया को ताकतवर होने का एहसास कराया. कार्यक्रम में प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सह पूर्व जिलाध्यक्ष संजीव जेजवाड़े, महिला मोरचा की विजया सिंह, बबलू सिंह, भाजयुमो के जिलाध्यक्ष अभय आनंद झा, मुकेश पाठक, संदीप विश्वकर्मा आदि उपस्थित थे.
कई लोगों ने ली पार्टी की सदस्यता : कार्यक्रम में सांसद ने मुन्ना झा, पार्षद दिनेश यादव, राजेश झा, पवन झा, मुकंदर मंडल को पार्टी की सदस्यता ग्रहण करायी. नये सदस्यों का पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा स्वागत किया गया.