मिठू की मौत के बाद जागा प्रशासन मंत्री ने कहा : घटना की जांच करायेंगे

मौत के बाद जांच के लिए पीडीएस दुकान पहुंचे डीएसओ व सिविल एसडीओ सांसद डॉ निशिकांत दुबे मिले शोकाकुल परिवार से, सरकारी योजना का लाभ देने का भरोसा देवघर : राशन दुकान में अनाज लेने गये लाभुक की मौत की सरकार जांच करायेगी. खाद्य आपूर्ति मंत्री सरयू राय ने सचिव से इसकी रिपोर्ट मांगी है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 12, 2018 3:34 AM

मौत के बाद जांच के लिए पीडीएस दुकान पहुंचे डीएसओ व सिविल एसडीओ

सांसद डॉ निशिकांत दुबे मिले शोकाकुल परिवार से, सरकारी योजना का लाभ देने का भरोसा
देवघर : राशन दुकान में अनाज लेने गये लाभुक की मौत की सरकार जांच करायेगी. खाद्य आपूर्ति मंत्री सरयू राय ने सचिव से इसकी रिपोर्ट मांगी है. प्रभात खबर से बातचीत में मंत्री ने कहा कि एसएचजी द्वारा संचालित मां तारा जनवितरण प्रणाली की दुकान से अनाज उठाव के क्रम में लाभुक 40 वर्षीय मिठू महथा की मौत से काफी दुखित हैं. उन्हाेंने कहा कि अगर मिठू महथा बीमार था तो परिवार के अन्य सदस्य जिनका कार्ड में नाम उल्लेख था, उनका फिंगर प्रिंट लेकर अनाज दे दिया जाना चाहिए था. अगर फिंगर प्रिंट भी मैच नहीं करता है तो अपवाद पुस्तिका (इंडेक्शन रजिस्ट्रर) में उल्लेख कर लाभुक को अनाज देना चाहिए था. इस कानून का भी उद्देश्य है कि सभी को अनाज मिले. बावजूद लाभुक की मौत गंभीर मामला है. पूरे मामले की जांच करायी जायेगी. सचिव से प्राप्त रिपोर्ट पर दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी.
जिला आपूर्ति पदाधिकारी व सिविल एसडीओ ने की जांच
शुक्रवार की दोपहर जिला आपूर्ति पदाधिकारी देवलाल उरांव व सिविल एसडीओ राम निवास यादव जांच के लिए एसएचजी द्वारा संचालित मां तारा जनवितरण प्रणाली की दुकान पहुंचे. जिला आपूर्ति पदाधिकारी ने प्रभात खबर को बताया कि घटना के वक्त अनाज उठाव करने वाले पांच-सात लाभुकों को बुलाकर पूछताछ की गयी. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि मिठू महथा बीमार था. यह सही बात है. लेकिन, अनाज लेने के बाद वे चले गये थे. रास्ते में उनकी मौत हुई है. इस मामले की जांच आगे पुलिस के स्तर से की जायेगी.
मृतक की मां
फूलिया देवी का आरोप
मृतक मिठू महता की मां फूलिया देवी ने आरोप लगाया है कि गुरुवार की दोपहर में वह अपने 12 वर्षीय पोते के साथ अनाज लेने के लिए वार्ड 10 स्थित मां तारा स्वयं सहायता समूह के जविप्र दुकान में गयी थी. इस दौरान राशन दुकान की संचालिका रीता देवी ने कहा कि जिसके नाम से कार्ड है. उसे लेकर आअो. उसका अंगूठा लगवाने के बाद ही अनाज मिलेगा. इसके बाद वह अपने बीमार बेटे मिठू को रिक्शा पर बैठा कर वापस राशन दुकान पर पहुंची. जविप्र दुकान में डीलर व उसके पति रितेश सिंह ने किसी बात पर मिठू को धक्का दे दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी.
एक छत के नीचे दो पीडीएस विभाग को नहीं पता
जिस जनवितरण प्रणाली की दुकान से अनाज उठाव में मिठू महथा की मौत हुई. उस छत के नीचे दो पीडीएस दुकान का संचालन हो रहा है. लेकिन, इसकी जानकारी विभाग को नहीं है. जिला आपूर्ति पदाधिकारी ने बताया कि इंदू देवी के नाम से संचालित पीडीएस की दुकान कब से वहां संचालित हो रहा है, इसकी जानकारी विभाग को नहीं दी गयी है. पूछने पर बताया गया है कि जिस पुरानी जगह पर पीडीएस दुकान चल रही थी. वहां जीर्णोद्धार का काम होने के कारण ही मां तारा जनवितरण प्रणाली की दुकान के छत के नीचे ही इसका संचालन किया जा रहा है. यह गंभीर मामला है. पीडीएस दुकानदार से स्पष्टीकरण पूछा जायेगा. जवाब के आधार पर आगे की कार्रवाई होगी.

Next Article

Exit mobile version