एक्सपर्ट की राय इस संकेत से आयेगा संताल परगना में बड़ा बदलाव : बालेश्वर

देवघर : जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष बालेश्वर प्रसाद सिंह कहते हैं कि इससे लाभ व हानि दोनों हो सकते हैं. अगर संशोधन कर जमीन की बिक्री करने का अधिकार रैयतों को मिल जाता है तो क्षेत्र का विकास होगा. दान पत्र हों या लीज पर जमीन देने से रैयतों की जमीन की उचित कीमत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 12, 2018 3:34 AM

देवघर : जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष बालेश्वर प्रसाद सिंह कहते हैं कि इससे लाभ व हानि दोनों हो सकते हैं. अगर संशोधन कर जमीन की बिक्री करने का अधिकार रैयतों को मिल जाता है तो क्षेत्र का विकास होगा. दान पत्र हों या लीज पर जमीन देने से रैयतों की जमीन की उचित कीमत नहीं मिल पाती है. औने पौने भाव में जमीन दे डालते हैं. जमीन की खरीद-बिक्री होने से सरकारी राजस्व में इजाफा हो सकता है. जमीन को लेकर चल रहे विवादों में भी कमी आयेगी, लेकिन कुछ लोगों को भूमिहीन होने की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता है. श्री सिंह ने कहते हैं कि टीएसी की उपसमिति की रिपोर्ट पर सरकार की मुहर लगती है तो इससे राज्य में बदलाव आ सकता है.

Next Article

Exit mobile version