3055 एलइडी बल्ब की लाइट से रोशन होगा मधुपुर शहर

मधुपुर : शहरी क्षेत्र में विद्युत व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए दो करोड़ 53 हजार 964 रुपये की स्वीकृति मिली है. इससे विभिन्न सड़कों के किनारे लगी पारंपरिक स्ट्रीट लाइट हटा कर एलइडी लाइट लगायी जायेगी. शहर के सभी वार्डों में सड़कों के किनारे एलइडी लाइट लगने के बाद पूरा इलाका दुधिया रोशनी में नहाया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 13, 2018 4:53 AM

मधुपुर : शहरी क्षेत्र में विद्युत व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए दो करोड़ 53 हजार 964 रुपये की स्वीकृति मिली है. इससे विभिन्न सड़कों के किनारे लगी पारंपरिक स्ट्रीट लाइट हटा कर एलइडी लाइट लगायी जायेगी. शहर के सभी वार्डों में सड़कों के किनारे एलइडी लाइट लगने के बाद पूरा इलाका दुधिया रोशनी में नहाया हुआ नजर आयेगा.

फिलहाल शहर में 1861 स्ट्रीट लाइट लगी हुई हैं और सभी लाइट पारंपरिक स्ट्रीट लाइट है. इसके अलावा 1194 खाली पोल हैं. इन जगहों पर भी नयी एलइडी लाइट लगायी जायेगी. लाइट लगाये जाने का काम मेसर्स इइएसएल की ओर से किया जायेगा.पारंपरिक स्ट्रीट लाइट की जगह एलइडी लाइट लगाने से 50 प्रतिशत तक बिजली की बचत होगी.
पारंपरिक 1861 स्ट्रीट लाइट को बदल कर एलइडी लगाने में 96 लाख 65 हजार 623 रुपये खर्च होंगे. हर वर्ष मधुपुर नगर पर्षद को 52 लाख 97 हजार 128 रुपये की बचत होगी. दो फेज में इसका काम पूर्ण होगा. इस कार्य की स्वीकृति सरकार के अपर मुख्य सचिव अरुण कुमार सिंह ने विज्ञापन जारी किया है.इस सूचना के बाद मधुपुर के लोगों में खुशी की लहर है. कहा कि शहर अब दूधिया रोशनी से जगमगाएगा.हर वर्ष नप को 52.97 लाख की बचत होगी, पहले से लगी 1861 स्ट्रीट लाइट को बदला जायेगा

Next Article

Exit mobile version