ओरपा में दो भाइयों के घर लाखों की चोरी
देवघर : जसीडीह थाना क्षेत्र के ओरपा गांव निवासी दो सगे भाइयों के घर चोरी हो गयी. इसमें एक भाई के घर में खिड़की के नीचे दीवार में सेंधमारी कर चोर घुसा और नकदी रुपये सहित चांदी के जेवरात, बरतन आदि की चोरी कर ली. वहीं दूसरे भाई के घर का ताला तोड़ कर चोरों […]
देवघर : जसीडीह थाना क्षेत्र के ओरपा गांव निवासी दो सगे भाइयों के घर चोरी हो गयी. इसमें एक भाई के घर में खिड़की के नीचे दीवार में सेंधमारी कर चोर घुसा और नकदी रुपये सहित चांदी के जेवरात, बरतन आदि की चोरी कर ली. वहीं दूसरे भाई के घर का ताला तोड़ कर चोरों ने सोने-चांदी जेवरात, बरतन, कपड़ा आदि अन्य सामान की चोरी कर ली.
दोनों भाइयों ने अज्ञात चोरों के खिलाफ जसीडीह थाने में शिकायत दी है. जसीडीह थाने के एएसअाइ संजय शर्मा मौके पर दोनों भाइयों के घर पहुंचे और घटनास्थल का जायजा लिया. मुकेश दास ने बताया कि शुक्रवार की रात को सभी परिवार खाना खाकर अपने कमरे में सो गये. सुबह जगने पर देखा कि घर के कमरे में खिड़की के नीचे की दीवार में सेंधमारी की गयी है. पहले उसे कुछ समझ नहीं आया, लेकिन घर का सामान बिखरा देखकर चोरी की आशंका हुई. इधर-उधर देखने लगा तो घर के दूसरे कमरे का भी ताला टूटा हुआ पाया. खोजबीन में पता चला कि कमरे से चोरों ने दो साइकिल सहित दो बकरी, दो मुर्गा और सेंधमारी वाले कमरे में रखे बक्सा से 11 हजार रुपया नकद, चांदी के 10 भर का दो कंगन, चांदी का चेन, पांच भर चांदी का पंजा, बरतन समेत अन्य सामान की चोरी हो गयी. वहीं उसके भाई रघुनाथ दास के घर का ताला तोड़ कर चोरों ने सोने के जेवरात, चांदी का पायल, पीतल थाली, कपड़ा, चावल समेत अन्य सामान को गायब कर दिया. जसीडीह पुलिस जांच में जुटी है.