सेविका-सहायिका ने किया भिक्षाटन

देवघर : देवघर प्रखंड कार्यालय परिसर में शनिवार को आंगनबाड़ी कर्मियों ने ‘थाली बजाओ-सरकार जगाओ’ कार्यक्रम के तहत भिक्षाटन किया गया. इसमें लगभग दो सौ आंगनबाड़ी सेविका-सहायिका ने कार्यालय में मौजूद पदाधिकारी के कक्ष में जाकर भिक्षाटन किया. आंगनबाड़ी संघ की सचिव सविता घोष ने बताया कि आंगनबाड़ी कर्मियों के समक्ष भुखमरी की स्थिति पैदा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 13, 2018 4:57 AM
देवघर : देवघर प्रखंड कार्यालय परिसर में शनिवार को आंगनबाड़ी कर्मियों ने ‘थाली बजाओ-सरकार जगाओ’ कार्यक्रम के तहत भिक्षाटन किया गया. इसमें लगभग दो सौ आंगनबाड़ी सेविका-सहायिका ने कार्यालय में मौजूद पदाधिकारी के कक्ष में जाकर भिक्षाटन किया. आंगनबाड़ी संघ की सचिव सविता घोष ने बताया कि आंगनबाड़ी कर्मियों के समक्ष भुखमरी की स्थिति पैदा हो गयी है, लेकिन सरकार मानदेय नहीं बढ़ा रही है.
उन्होंने बताया कि सात मई से नौ सूत्री मांगों को लेकर झारखंड प्रदेश आंगनबाड़ी वर्कर्स यूनियन ने सरकार को जगाने के लिए सोमवार से हड़ताल की. इसके बाद भी कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया. इस अवसर पर प्रखंड सचिव सविता घोष, सचिव रूबी कुमार, राखी देवी, किशोरी देवी, रूपा दूबे, चंचला देवी, मीना देवी, सविता देवी समेत अन्य मौजूद थे.
क्या है मांगें: आंगनबाड़ी कर्मियों की मांगों में सेविका व सहायिका को सरकारी कर्मचारी का दर्ज देकर सरकारी नियमावली के तहत कर्मी बनाया जाये, सेविका को 24 हजार व सहायिका को 12 हजार वेतन, सेविका को कार्यालय क्षेत्र से बाहर का काम किये जाने पर यात्रा भत्ता लागू करने, लघु आंगनबाड़ी केंद्र की सेविका का मानदेय सामान्य सेविका की तरह देने, सेवानिवृत्त का समय 60 साल करने, आकस्मिक मौत होने की दौरान चार लाख व सेवानिवृत्ति की स्थिति में दो लाख व पेंशन की सुविधा दी जाये आदि शामिल हैं.

Next Article

Exit mobile version