19.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शेड व चारा नहीं मिला, गोशाला में 15 दिन में मर गयी 10 गायें

देवघर : बैद्यनाथधाम गोशाला में इन दिनों कड़ी धूप, प्यास व पौष्टिक भोजन के अभाव में गायों की मौत हो रही है. पिछले 15 दिनों के दौरान 10 गायों की मौत हो चुकी है. इसकी सूचना मिलने पर रांची से पशुपालन विभाग के डॉक्टरों की तीन सदस्यीय टीम गोशाला पहुंची. डॉक्टरों की टीम ने गोशाला […]

देवघर : बैद्यनाथधाम गोशाला में इन दिनों कड़ी धूप, प्यास व पौष्टिक भोजन के अभाव में गायों की मौत हो रही है. पिछले 15 दिनों के दौरान 10 गायों की मौत हो चुकी है. इसकी सूचना मिलने पर रांची से पशुपालन विभाग के डॉक्टरों की तीन सदस्यीय टीम गोशाला पहुंची. डॉक्टरों की टीम ने गोशाला खुले परिसर में रखी गयी गायों का प्राथमिक हेल्थ चेकअप किया. अधिकांश गायें कमजोर पायी गयी. डॉक्टरों ने कमजोर गायों का ब्लड व गोबर का सैंपल जमा कर लिया है. जब्त सैंपल की जांच रांची में होगी. मरने वाले सभी गायें पशु क्रूरता एक्ट का उल्लंघन कर बाहर ले जाने वाली गायें हैं.
डॉक्टरों के अनुसार पशु क्रूरता एक्ट का उल्लंघन कर वाहनों से भेजी जाने वाली अधिकांश गायें पहले से ही कमजोर रहती हैं. पकड़े जाने पर इनको गोशाला परिसर में जैसे-तैसे रख दिया जाता है.
बगैर शेड के कड़ी धूप, प्यास व जानवरों को दिये जाने वाली पौष्टिक भोजन के अभाव में प्रथम दृष्टया यह कमजोर गाय तेजी से बीमार पड़ती है, जिससे मौतें हो रही हैं. वैसे ब्लड व गोबर के सैंपल की जांच में बीमारी के अन्य कारणों का भी खुलासा हो जायेगा. रांची से आयी डॉक्टरों की टीम में डॉ विजय कुमार सिंह, डॉ राजीव रंजन व डॉ अशोक शामिल हैं.
कैंप कर रहे डॉक्टर
देवघर पशुपालन विभाग की टीम पिछले एक सप्ताह से गोशाला में कैंप कर रही है. डीएचओ डॉ एनजी टोप्पो, डॉ सुनील तिवारी, एसपीसीए नोडल डॉ पंकज कुमार द्वारा गायों का इलाज किया जा रहा है. डॉ पंकज कुमार ने बताया कि विभाग के निर्देश पर इन दिनों इलाज के साथ-साथ गायों को पर्याप्त पानी व पौष्टिक भोजन गोशाला प्रबंधन द्वारा विभाग की निगरानी में दिया जा रहा है. डॉ पंकज ने बताया कि धूप, प्यास व पर्याप्त चारा नहीं मिलना गायों की मौत का मुख्य कारण पता चल रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें