विधायक के वाहन का शीशा टूटने की जांच में पहुंची फॉरेंसिक टीम

देवघर : जसीडीह के धरवाडीह गांव में पुलिया के समीप अचानक विधायक नारायण दास के वाहन का शीशा टूटने के मामले की जांच में रविवार को रांची विधि विज्ञान प्रयोगशाला की टीम देवघर पहुंची. इसमें डायरेक्टर सहित दो सदस्य थे. टीम ने विधायक के वाहन का शीशा टूटने के कारणों की जांच-पड़ताल शुरू की. टीम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 14, 2018 4:28 AM

देवघर : जसीडीह के धरवाडीह गांव में पुलिया के समीप अचानक विधायक नारायण दास के वाहन का शीशा टूटने के मामले की जांच में रविवार को रांची विधि विज्ञान प्रयोगशाला की टीम देवघर पहुंची. इसमें डायरेक्टर सहित दो सदस्य थे. टीम ने विधायक के वाहन का शीशा टूटने के कारणों की जांच-पड़ताल शुरू की. टीम ने गाड़ी के टूटे हुए शीशे के टुकड़े को प्रयोगशाला में जांच के लिए अपने साथ रांची ले गये. टीम के सदस्य दोपहर में जसीडीह थाना पहुंचे. वहां से इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो को साथ लेकर विधायक के आवास कोयरीडीह स्थित राधेमोहडार गांव पहुंचे. वहां लगभग दो घंटे तक जांच की.

साथ ही विधायक व वाहन के ड्राइवर से घटना के बारे में पूरी जानकारी ली. इस संबंध में टीम के डायरेक्टर सत्येंद्र सिंह से पूछने पर बताया कि अभी जांच चल रही है. कैसे शीशा टूटा, इसकी जांच की जा रही है. जांच रिपोर्ट मिलने के बाद ही कुछ बताया जा सकता है. इस अवसर पर टीम के सदस्य बीके ठाकुर, जसीडीह थाना के एसआइ एन पासवान आदि मौजूद थे.

एमवीआइ की रिपोर्ट से उठ रहे सवाल : विधायक के वाहन का शीशा टूटने के मामले में एमवीआइ द्वारा दी गयी रिपोर्ट पर लाेग सवाल उठाने लगे हैं. एक ही समय में दोनों खिड़की का शीशा कैसे टूटा यह प्रश्न उठ रहा है.

Next Article

Exit mobile version