दिल्ली से आयी एनएफडीसी टीम ने बनायी डॉक्यूमेंटरी फिल्म
पीएम आवास डॉक्यूमेंटरी फिल्म में दिखेगा रमेश का घर पूरे नगर निगम से हुआ 12 पीएम आवास का चयन युवक की तलाश में भागलपुर हेल्प सोसाइटी की टीम पहुंची घोरमारा देवघर : भागलपुर जिले के कहलगांव की युवती को शादी का झांसा देकर यौन शोषण की शिकायत मामले में शनिवार को भागलपुर महिला हेल्प सोसाइटी […]
पीएम आवास डॉक्यूमेंटरी फिल्म में दिखेगा रमेश का घर
पूरे नगर निगम से हुआ 12 पीएम आवास का चयन
युवक की तलाश में भागलपुर हेल्प सोसाइटी की टीम पहुंची घोरमारा
देवघर : भागलपुर जिले के कहलगांव की युवती को शादी का झांसा देकर यौन शोषण की शिकायत मामले में शनिवार को भागलपुर महिला हेल्प सोसाइटी की टीम मोहनपुर थाना क्षेत्र के घोरमारा पहुंची. सोसाइटी की जिला सचिव शबाना दाउद मोहनपुर पुलिस के साथ घोरमारा बाजार पहुंची. इस दौरान जिस युवक की तलाश में टीम पहुंची थी, उसका घर खोज निकाला. हालांकि युवक घर पर नहीं मिला. सचिव शबाना दाउद ने घोरमारा निवासी भवेंद्र मंडल व रोहित मंडल से संपर्क पूरे मामले की जानकारी दी गयी. बताया गया कि घोरमारा के एक युवक ने कहलगांव की युवती को शादी का झांसा देकर आठ वर्षों तक यौन शोषण किया,
जब पीड़िता ने शादी की बात कही तो युवक ने इनकार कर दिया. मोहनपुर थाना प्रभारी दीपक कुमार के निर्देश पर एएसआइ बमबम सिंह ने आरोपित युवक को जल्द थाना में संपर्क करने को कहा गया. इस दौरान महिला हेल्प सोसाइटी सचिव को स्थानीय लोगों ने सामाजिक पहल कर युवती के साथ आरोपित को शादी करने का दबाव बनाये जाने का भरोसा दिलाया गया. अगर युवक शादी नहीं करता है, तो कानूनी कार्रवाई होगी.