सुहागिनों ने की वट वृक्ष की पूजा

देवघर: मोहनपुर प्रखंड में भी सुहागिनों ने वट वृक्ष की पूजा कर पति की लंबी आयु की कामना की. सुबह से ही बरगद के पेड़ के पास महिलाएं जुट गयी थी. पूजा के बाद महिलाओं ने सत्यवान सावित्री की कथा भी सुनी. जसीडीह में भी वट सावित्री पूजा देवघर. जसीडीह शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 16, 2018 4:44 AM
देवघर: मोहनपुर प्रखंड में भी सुहागिनों ने वट वृक्ष की पूजा कर पति की लंबी आयु की कामना की. सुबह से ही बरगद के पेड़ के पास महिलाएं जुट गयी थी. पूजा के बाद महिलाओं ने सत्यवान सावित्री की कथा भी सुनी.
जसीडीह में भी वट सावित्री पूजा
देवघर. जसीडीह शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में मंगलवार को सुहागिनों ने वट वृक्ष की पूजा कर पति की लंबी उम्र की कामना की. इससे पहले महिलाओं ने सोमवार को उपवास रखा था. पूजा के लिए अहले सुबह से महिलाएं वट वृक्ष के पास पहुंचने लगी थी. पूजा अर्चना के बाद वट वृक्ष का फेरा लगा कर कच्चा धागा बांधा. महिलाओं ने जसीडीह चकाई मोड़, बाघमारा, जीआरपी बैरक, कालीपुर, सगदाहा, गोपालपुर, संथाली, रोहिणी, बसुआडीह आदि क्षेत्रों में भी वट वृक्ष की पूजा हुई.
जसीडीह में भी वट सावित्री पूजा
देवघर. जसीडीह शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में मंगलवार को सुहागिनों ने वट वृक्ष की पूजा कर पति की लंबी उम्र की कामना की. इससे पहले महिलाओं ने सोमवार को उपवास रखा था. पूजा के लिए अहले सुबह से महिलाएं वट वृक्ष के पास पहुंचने लगी थी. पूजा अर्चना के बाद वट वृक्ष का फेरा लगा कर कच्चा धागा बांधा. महिलाओं ने जसीडीह चकाई मोड़, बाघमारा, जीआरपी बैरक, कालीपुर, सगदाहा, गोपालपुर, संथाली, रोहिणी, बसुआडीह आदि क्षेत्रों में भी वट वृक्ष की पूजा हुई.

Next Article

Exit mobile version