देर रात जेल में छापेमारी, मिले खैनी, ताश व चिलम
देवघर : देवघर केंद्रीय कारा में अनुमंडल पदाधिकारी राम निवास यादव व एसडीपीओ दीपक पांडेय के संयुक्त नेतृत्व में रात्रि 11:30 बजे छापेमारी की गयी. महिला-पुरुष पुलिस बलों को दो भागों में बंट कर छापेमारी की. टीम पूरे एक घंटे तक जेल परिसर में रही. इस दौरान परिसर के चप्पे-चप्पे की खोजबीन की गयी. कैदियों […]
देवघर : देवघर केंद्रीय कारा में अनुमंडल पदाधिकारी राम निवास यादव व एसडीपीओ दीपक पांडेय के संयुक्त नेतृत्व में रात्रि 11:30 बजे छापेमारी की गयी. महिला-पुरुष पुलिस बलों को दो भागों में बंट कर छापेमारी की. टीम पूरे एक घंटे तक जेल परिसर में रही. इस दौरान परिसर के चप्पे-चप्पे की खोजबीन की गयी.
कैदियों के बिस्तर हटा कर देखे गये. कपड़ों की तलाशी ली गयी. हर बैग, बक्शे को कैदियों से खोलवाया गया. इतना ही नहीं जेल के हर दीवारों के छिद्र खंगाले गये. जेल बाथरूम, किचन, कुआं आदि जगहों में भी आपत्तिजनक वस्तु खोजा गया. छापेमारी में पुलिस बल को खैनी, चिलम व ताश के पत्ते जब्त किये गये. कोई बड़ी चीज सामग्री नहीं लगी.
माना जा रहा है कि जिला में बढ़ते अपराध को लेकर छापेमारी की गयी है. अपराधी जेल के अंदर मोबाइल तो पास नहीं रख रहे हैं. एक पदाधिकारी ने कहा कि यह रुटीन वर्क है. यह हर जेलों में बीच-बीच में छापेमारी की जाती है. इसमें जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन संयुक्त रूप से छापेमारी करते हैं.
अभियान में देवघर सीओ जयवर्धन कुमार, देवघर बीडीओ, देवघर थाना प्रभारी विनोद कुमार, कुंडा थाना प्रभारी असीम कमलटोपनो, मोहनपुर थाना प्रभारी दीपक कुमार, जसीडीह थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो, सोनारायठाढ़ी थाना प्रभारी खलको, महिला थाना माधुरी मिश्रा, रिखिया थाना आदि सदर अनुमंडल के सभी थाना प्रभारियों के अलावा लगभग 50 जवान शामिल थे.