माननीय के साथ हथियार लेकर गर्भगृह में प्रवेश कर रहे अंगरक्षक
देवघर : बाबा मंदिर में पूजा करने आये माननीयों को मंदिर में सुरक्षा का खतरा बना हुआ है. शायद यही वजह है कि पाबंदी के बाद भी उनके अंगरक्षक हथियार के साथ मंदिर परिसर में घुस जा रहे हैं. जबकि मंदिर में हथियार लेकर प्रवेश पर निषेध है. बुधवार को भी एक माननीय का अंगरक्षक […]
देवघर : बाबा मंदिर में पूजा करने आये माननीयों को मंदिर में सुरक्षा का खतरा बना हुआ है. शायद यही वजह है कि पाबंदी के बाद भी उनके अंगरक्षक हथियार के साथ मंदिर परिसर में घुस जा रहे हैं. जबकि मंदिर में हथियार लेकर प्रवेश पर निषेध है.
बुधवार को भी एक माननीय का अंगरक्षक बाबा मंदिर के गर्भ तक में अपना सर्विस रिवॉल्वर लेकर अंदर प्रवेश कर गया. निकास द्वार से लेकर हर जगह पर पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति के बावजूद उन्हें किसी ने नहीं रोका. मंदिर प्रभारी ने बताया कि किसी को भी हथियार के साथ परिसर में आने की अनुमति नहीं है.
जिले के आला अधिकारी भी अपने अंगरक्षक को मंदिर के गेट से बाहर ही रखते हैं. जल्द ही मंदिर के सभी दरवाजे पर सूचना चिपकायी जायेगी. इसे गंभीरता पूर्वक अमल करने की दिशा में कार्रवाई होगी.