काली मंदिर की रंगाई में खर्च हो गये 2.68 लाख

देवघर : पंडा धर्मरक्षिणी सभा की ओर से 13 मार्च को नगर गवाली पूजा का आयाेजन किया गया था. इस पूजा में नगर कुमारी-बटुक भोजन के अलावा काली मंदिर काे फूलों से सजाया गया. पूजा के दौरान मंदिर प्रशासन की ओर से काली मंदिर के अंदर के भाग की रंगाई व फूलों से सजावट की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 18, 2018 4:21 AM
देवघर : पंडा धर्मरक्षिणी सभा की ओर से 13 मार्च को नगर गवाली पूजा का आयाेजन किया गया था. इस पूजा में नगर कुमारी-बटुक भोजन के अलावा काली मंदिर काे फूलों से सजाया गया. पूजा के दौरान मंदिर प्रशासन की ओर से काली मंदिर के अंदर के भाग की रंगाई व फूलों से सजावट की गयी थी.
इसका बिल 2.68 लाख रुपये दिया गया है. इसका खुलासा चेक पर हस्ताक्षर के लिए भेजी गयी फाइल से हुआ है. गवाली पूजा में बाबा मंदिर की ओर से सिर्फ मां काली के मंदिर के अंदर के भाग की रंगाई की जाती है. इस संबंध में मंदिर प्रभारी अंजनी कुमार दुबे से जब पूछा गया तो प्रभारी ने बताया कि पूर्व की फाइल को देखते हुए पूजा की परंपरा को आगे बढ़ाते हुए इसे भुगतान करने का आदेश दिया गया.