जमुई के चंदन के नाम से निकाले फर्जी सिम से करता था ठगी
मधुपुर : बिहार के सीवान एसपी नवीन कुमार झा के पिता के बैंक खाते से 49 हजार 999 रूपये राशि उड़ाने के मामले में पकड़े गये शमसुल ने पूछताछ में कई खुलासे किये. थाना क्षेत्र के दारवे के युवक शमशुल अंसारी ने जिस सिम (7546020733) का प्रयोग कर पैसे की ठगी की थी. यह सिम […]
मधुपुर : बिहार के सीवान एसपी नवीन कुमार झा के पिता के बैंक खाते से 49 हजार 999 रूपये राशि उड़ाने के मामले में पकड़े गये शमसुल ने पूछताछ में कई खुलासे किये. थाना क्षेत्र के दारवे के युवक शमशुल अंसारी ने जिस सिम (7546020733) का प्रयोग कर पैसे की ठगी की थी. यह सिम कार्ड बिहार के जमुई बाजार निवासी चंदन राणा के नाम से फर्जी दस्तावेज के आधार पर निकाला गया था. शमशुल के मोबाइल से दर्जनों लोगों को फोन किया गया था. इसी क्रम में एसपी के पिता को भी फोन किया था.
ठगी के बाद सीवान थाना में ही मामला दर्ज किया गया था. इधर छापेमारी के दौरान गिरफ्तार शमशुल अंसारी के घर से तीन हाइटेक मोबाइल समेत कुल आठ मोबाइल फोन व आठ सिम कार्ड के अलावे दो बैंक खाते पुलिस को मिले हैं. इनमें एक खाता ग्रामीण बैंक व दूसरा विजया बैंक का है. पुलिस दोनो खाते में जमा निकासी की जांच कर रही है. इस मामले को लेकर साइबर थाना देवघर के एसआइ राजीव रंजन के बयान पर मधुपुर थाना में फर्जी दस्तावेज के आधार पर सिम लेने व साइबर ठगी का मामला दर्ज किया जा रहा है. इसके बाद सीवान पुलिस गिरफ्तार किये गये अपराधी को न्यायालय से रिमांड में लेकर अपने साथ ले जायेगी.