सिंह द्वार पर बाइक की पार्किंग से पैदल चलना भी मुश्किल

देवघर : अगर आप शिवगंगा लेन से प्रवेश कर बाबा मंदिर के सिंह द्वार होते हुए पूरब दरवाजे की ओर जाना चाहते हैं, तो आपको परेशानी हो सकती है. सिंह दरवाजा के सामने हर दिन बाइक पार्किंग की वजह से रास्ता पूरी तरह से संकीर्ण होता जा रहा है. लोगों को पैदल चलना भी मुश्किल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 19, 2018 3:21 AM

देवघर : अगर आप शिवगंगा लेन से प्रवेश कर बाबा मंदिर के सिंह द्वार होते हुए पूरब दरवाजे की ओर जाना चाहते हैं, तो आपको परेशानी हो सकती है. सिंह दरवाजा के सामने हर दिन बाइक पार्किंग की वजह से रास्ता पूरी तरह से संकीर्ण होता जा रहा है. लोगों को पैदल चलना भी मुश्किल हो रहा है. आसपास दुकान लगाने वाले दुकानदार भी इस गाड़ियों की वजह से परेशान हैं.बाबा मंदिर प्रभारी अंजनी कुमार दुबे ने मंदिर के मुख्य दरवाजे पर मोटरसाइकिल पार्क करने वालों पर ढाई सौ रुपये फाइन लगाने का नियम बना दिया है. इसके लिए मंदिर थाने को पत्र देने का निर्देश भी दिया गया, बावजूद भक्तों को इस समस्या से मुक्ति दिलाने में न तो मंदिर प्रशासन गंभीर है और न ही बाबा मंदिर थाना.

Next Article

Exit mobile version