सारवा : जमुई के मजदूर का शव बरामद
सारवां : कुशमाहा पंचायत के खरना बांध के बगल मधुवाडीह पलास की झाड़ी के पास एक अज्ञात युवक का शव पुलिस ने बरामद किया. चौकीदार की सूचना पर थाना प्रभारी पीके यादव एएसआइ केआर मंडल, आनंद सिंह व पुलिस बल के जवानों के साथ स्थल पर पहुंचे व छानबीन की. शव की जांच करने पर […]
सारवां : कुशमाहा पंचायत के खरना बांध के बगल मधुवाडीह पलास की झाड़ी के पास एक अज्ञात युवक का शव पुलिस ने बरामद किया. चौकीदार की सूचना पर थाना प्रभारी पीके यादव एएसआइ केआर मंडल, आनंद सिंह व पुलिस बल के जवानों के साथ स्थल पर पहुंचे व छानबीन की.
शव की जांच करने पर सारवां सीएचसी के ओपीडी की पर्ची मिली, जिसमें दिनांक 16.5.18 नाम विष्णु वर्मा (18), पिता कोल्हा वर्मा, ग्राम बाघा लिखा था. थाना प्रभारी ने शव की शिनाख्त को लेकर अगल-बगल से जुटे ग्रामीणों से पूछताछ की, लेकिन कोई कुछ बता नहीं सका. थाना प्रभारी ने जमुई, बिहार के चकाई बाघा के लोगों से संपर्क किया, तो वहां से उसके परिजन आये व उसकी पहचान की.
कहा कि काम करने के लिये सारवां आया. बीमार चल रहा था. घटना की जानकारी मिलते ही इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार सिंह भी घटनास्थल पर पहुंचे. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए देवघर भेज दिया है. थाना प्रभारी ने कहा कि अभी तक किसी ने कोई आवेदन नहीं दिया है. लोग कह रहे थे कि सड़क से काफी दूर यह पहुंचा कैसे. अगर बीमार था तो सड़क किनारे पड़ा होना चाहिए था. इस संबंध में एक यूडी केस दर्ज किया गया है.