रमजान को लेकर बाजार में बढ़ी फलों की कीमत
मधुपुर : रमजान के शुरू होते ही बाजारों में फलों की बिक्री तेज हो गयी है. फल दुकानदारों ने भी अपनी दुकानों को सजा दिया है. माह-ए-रमजान में रोजेदार करीब 15 घंटे का रोजा (उपवास) रख खुदा की बंदगी करते हैं. वहीं इफ्तार करने के समय अति महत्वपूर्ण माने जाने वाला फल खजूर है. अजान […]
मधुपुर : रमजान के शुरू होते ही बाजारों में फलों की बिक्री तेज हो गयी है. फल दुकानदारों ने भी अपनी दुकानों को सजा दिया है. माह-ए-रमजान में रोजेदार करीब 15 घंटे का रोजा (उपवास) रख खुदा की बंदगी करते हैं. वहीं इफ्तार करने के समय अति महत्वपूर्ण माने जाने वाला फल खजूर है. अजान होते ही खजूर के साथ रोजा तोड़ा जाता है. इरानी खजूर रोजेदारों के लिए पसंदीदा खजूर बना हुआ है. सऊदी अरब से मंगवाये गये खजूर की कई किस्म भी बाजार में उपलब्ध है.
इन खजूरों की बाजारों में है ज्यादा मांग
सऊदी अरब के अजवा नामक खजूर नवाब खजूर , फरद , अलबरख, दब्बास, मरियामी बिक रहे हैं. सबसे कीमती अजवा खजूर है. इसके अलावा स्थानीय खजूर भी रोजेदार खरीद रहे हैं. फलों का राजा आम दस्तरखान की शोभा बढ़ा रहा है. लंगड़ा आम 80 रुपये, सेब 200 रुपये, संतरा 80, अनार 220 प्रति किलो बिक रहा है. वहीं केला 40 से 60 रुपये दर्जन, लीची 100 रुपये बाजार में बिक रहे हैं.