येदियुरप्पा के इस्तीफे पर विपक्ष में जश्न
देवघर : सुप्रीम कोर्ट की पहल के बाद शनिवार को कर्नाटक विधानसभा में मुख्यमंत्री येदियुरप्पा के विश्वासमत हासिल करने से पहले इस्तीफा दिये जाने के बाद देवघर में कांग्रेस सहित तमाम विपक्षी पार्टियों ने टावर चौक पर जमकर जश्न मनाया. इस दौरान विपक्षी नेताअों ने मिठाइयां बांटी, एक-दूसरे को बधाई दी अौर जमकर आतिशबाजी भी […]
देवघर : सुप्रीम कोर्ट की पहल के बाद शनिवार को कर्नाटक विधानसभा में मुख्यमंत्री येदियुरप्पा के विश्वासमत हासिल करने से पहले इस्तीफा दिये जाने के बाद देवघर में कांग्रेस सहित तमाम विपक्षी पार्टियों ने टावर चौक पर जमकर जश्न मनाया. इस दौरान विपक्षी नेताअों ने मिठाइयां बांटी, एक-दूसरे को बधाई दी अौर जमकर आतिशबाजी भी की.
इस अवसर पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष मुन्नम संजय के नेतृत्व में झामुमो नगर अध्यक्ष सुरेश साह, नंद किशोर मंडल, जेवीएम महानगर अध्यक्ष विनोद वर्मा, महामंत्री दिनेश मंडल, बलवीर राय, राजद प्रखंड अध्यक्ष रंजन महथा, मुरारी यादव, कांग्रेस नेता विजय मिश्र, विवेक मिश्रा, पीयूष पांडेय सहित दर्जनों पार्टी नेता टावर चौक के समीप मौजूद थे. कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने कहा कि कर्नाटक के राज्यपाल ने संवैधानिक मर्यादाअों को तोड़ कर अल्पमत वाले भाजपा नेता येदियुरप्पा को मुख्यमंत्री के रूप में शपथ दिलाया था. उन्होंने विश्वास मत हासिल करने से पहले इस्तीफा दे दिया. इससे लोकतंत्र की जीत हुई है.