महिला का यौन शोषण मामले में युवक गिरफ्तार
देवघर : निगम क्षेत्र में रहने वाली एक महिला को नशीला पदार्थ खिला कर यौन शोषण करने के मामले में नगर थाना प्रभारी विनोद कुमार ने शनिवार रात में नंदन पहाड़ के समीप नंदिनी नगर मुहल्ले में छापेमारी की. छापेमारी में कांड के आरोपित रवि शेखर को गिरफ्तार किया गया. रविवार दोपहर में उसे पुलिस […]
देवघर : निगम क्षेत्र में रहने वाली एक महिला को नशीला पदार्थ खिला कर यौन शोषण करने के मामले में नगर थाना प्रभारी विनोद कुमार ने शनिवार रात में नंदन पहाड़ के समीप नंदिनी नगर मुहल्ले में छापेमारी की. छापेमारी में कांड के आरोपित रवि शेखर को गिरफ्तार किया गया. रविवार दोपहर में उसे पुलिस अभिरक्षा में कोर्ट में पेश कराया गया.
कोर्ट के निर्देश पर नगर पुलिस ने रवि को न्यायिक हिरासत में केंद्रीय कारा भेज दिया. महिला का पति गाड़ी का चालक है. कभी-कभी तीन-चार दिन तक वह बाहर रह जाता है. पति के साथ उसका परिचित रवि शेखर कभी-कभी घर पर आता था. आठ दिसंबर से 10 दिसंबर 2017 के बीच उसके पति बाहर गये थे. उसी का फायदा उठाकर रवि नौ दिसंबर को उसके घर आया. कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिला कर पिला दिया, जिससे वह बेहोश हो गयी. उसके बाद उसकी अश्लील तस्वीर खींच ली व फोटो वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल करता रहा और उसका यौन शोषण करता रहा. रवि ने जियो सिम व मोबाइल भी खरीद दिये थे, जिसका पैसा धीरे-धीरे पति से लिया. उसी मोबाइल पर वह बात करता था तो पति शक भी नहीं कर पाते थे.