बाबा बैद्यनाथ मंदिर के सरदार पंडा अजीतानंद ओझा का निधन
देवघर : बाबा बैद्यनाथ मंदिर के 10वें सरदार पंडा अजीतानंद ओझा (85) का निधन हो गया. मानसराेवर तट पर उनका अंतिम संस्कार किया गया. अजीतानंद ओझा को कानूनी लड़ाई के बाद सरदार पंडा की गद्दी मिली थी. वे 321 दिनों तक सरदार पंडा की कुर्सी पर विराजमान रहे. मंगलवार सुबह करीब सात बजे वह चाय […]
देवघर : बाबा बैद्यनाथ मंदिर के 10वें सरदार पंडा अजीतानंद ओझा (85) का निधन हो गया. मानसराेवर तट पर उनका अंतिम संस्कार किया गया. अजीतानंद ओझा को कानूनी लड़ाई के बाद सरदार पंडा की गद्दी मिली थी.
वे 321 दिनों तक सरदार पंडा की कुर्सी पर विराजमान रहे. मंगलवार सुबह करीब सात बजे वह चाय पी रहे थे. इसी क्रम में बेहोश हो गये. सदर अस्पताल में डॉक्टरों ने सरदार पंडा को मृत घोषित कर दिया. उनके परिवार में पत्नी, चार बेटे हैं. गुलाबनंद ओझा अगले सरदार पंडा होंगे.
सरदार पंडा अजितानंद ओझा के शव का अंतिम संस्कार से पहले सरदार पंडा के सभी वंशज एकजुट होकर गद्दी घर पहुंचे. वहां परिवार की ओर से पंडा धर्मरक्षिणी सभा के अध्यक्ष डॉ सुरेश भारद्वाज ने बताया कि दिवंगत के सबसे बड़े बेटे गुलाबनंद ओझा को अगला सरदार पंडा होंगे. अंतिम संस्कार पूरा होने के बाद विशेष तिथि तय कर ताजपोशी की जायेगी.