देवघर : गबन के आरोपी कनीय अभियंता गिरफ्तार
बोकारो जिले के नवाडीह थाने की छापेमारी टीम ने बुधवार देर रात में नगर थाना गश्ती दल के सहयोग से बेलाबगान मुहल्ले में छापेमारी कर सारवां प्रखंड के जेइ श्यामाकांत कार्तिकेय को गिरफ्तार कर लिया. बोकारो पुलिस ने बताया कि श्यामाकांत वर्ष 1999 में बोकारो जिले में एनआरइपी जेइ के तौर पर कार्यरत थे, तभी […]
बोकारो जिले के नवाडीह थाने की छापेमारी टीम ने बुधवार देर रात में नगर थाना गश्ती दल के सहयोग से बेलाबगान मुहल्ले में छापेमारी कर सारवां प्रखंड के जेइ श्यामाकांत कार्तिकेय को गिरफ्तार कर लिया. बोकारो पुलिस ने बताया कि श्यामाकांत वर्ष 1999 में बोकारो जिले में एनआरइपी जेइ के तौर पर कार्यरत थे, तभी सरकारी राशि के गबन का एफआइआर नवाडीह थाने में दर्ज करायी गयी थी. इस मामले में जेइ श्यामाकांत फरार चल रहे थे.