profilePicture

साहब ! लीजिए चाबी, चलाइये फैक्टरी

देवघर: देवघर में लचर बिजली आपूर्ति व्यवस्था से हर कोई खफा है. मंगलवार को संताल परगना चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के सदस्य विद्युत कार्यालय पहुंच कर वरीय पदाधिकारियों से मिल कर अपने-अपने प्रतिष्ठानों की चाबी सौंप दी. प्रतिनिधि मंडल ने कहा कि अनियमित बिजली आपूर्ति की वजह से उद्योगपतियों को लगातार नुकसान हो रहा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 21, 2014 11:02 AM

देवघर: देवघर में लचर बिजली आपूर्ति व्यवस्था से हर कोई खफा है. मंगलवार को संताल परगना चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के सदस्य विद्युत कार्यालय पहुंच कर वरीय पदाधिकारियों से मिल कर अपने-अपने प्रतिष्ठानों की चाबी सौंप दी. प्रतिनिधि मंडल ने कहा कि अनियमित बिजली आपूर्ति की वजह से उद्योगपतियों को लगातार नुकसान हो रहा है.

बिजली आपूर्ति का यही हाल रहा तो हम सभी कारखाना चला पाने में असमर्थ होंगे. इसलिए हमलोगों का लाइन काट दिया जाये. मौके पर उपस्थित विद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंता राकेश प्रसाद एवं सहायक विद्युत अभियंता वीरेंद्र कुमार ने उद्योगपतियों को भरोसा दिलाया कि बुधवार से बिजली आपूर्ति में सुधार होगा.

आगे भी गुणवत्तापूर्ण एवं निर्बाध विद्युत आपूर्ति उपभोक्ताओं को मिले. इस दिशा में विभाग की ओर से लगातार प्रयास हो रहा है. चेंबर के उपाध्यक्ष सह उद्योगपति विनोद कुमार सुल्तानियां ने बताया कि शिष्टमंडल में विक्रोमेटिक स्टील प्राइवेट लिमिटेड, भवानी फेरस प्राइवेट लिमिटेड, श्री गुरु एग्रोटेक प्राइवेट लिमिटेड, पीडीआरडी राइस मील, बैद्यनाथ पॉलीटय़ूब प्राइवेट लिमिटेड, नीरंजन राइस मील आदि के प्रतिनिधि शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version